23 DECMONDAY2024 10:53:30 AM
Nari

जाह्नवी कपूर ने बताई मां श्रीदेवी की यह सिक्रेट बातें, बोलीं, 'आलिया और सारा से इंस्पायर्ड हूं'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 02 Jun, 2021 11:55 AM
जाह्नवी कपूर ने बताई मां श्रीदेवी की यह सिक्रेट बातें, बोलीं, 'आलिया और सारा से इंस्पायर्ड हूं'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर से अपनी मां श्री देवी को याद कर भावुक हो गई। जाह्नवी अक्सर अपनी मां से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक बातचीत में जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते की कई सिक्रेट बातें बताई। 

आलिया भट्ट, सारा अली खान के अलावा मेरी बहन प्रेरणादायक है-
जाह्नवी ने बताया कि, मां अकसर मुझे अपनी पहचान बनाने के लिए कहा करती थीं। वो चाहती थीं कि मैं सेल्फ डिपेंड बनुं और किसी पर निर्भर न रहूं। एक मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया कि वह किन लोगों से सबसे ज्यादा इंस्पायर्ड हैं तो जाह्नवी ने बताया कि,  मेरे आस-पास बहुत सी पावरफुल महिलाएं हैं, जिनमें मेरी पीयर आलिया भट्ट, सारा अली खान के अलावा मेरी बहन खुशी भी हैं। उन महिलाओं को देखना प्रेरणादायक है जो खुद को गले लगाती हैं। मैं इन लोगों से काफी इंस्पायर्ड हूं क्योंकि ये लोग किसी भी चीज के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं। ठीक यही मेरी मां ने भी मुझसे कहा करती थी कि कभी किसी पर निर्भर मत रहो, और अपनी पहचान बनाओ।

PunjabKesari
 

मुझे पूरा अटेंशन मिल रहा था, लेकिन मेरा ध्यान कहीं और था-
इस दौरान अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही मां के निधन पर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि, मेरी पर्सनल लाइफ में जो हो रहा था, उसके कारण मैं अपने आसपास जो हो रहा था, उससे बहुत अलग हो गई थी। मुझे पूरा अटेंशन मिल रहा था, लेकिन मेरा ध्यान उन दिनों कहीं और था।
 

शूटिंग सेट पर मां को याद करते हुए रोती रहती थीं जाह्नवी-
आपकों बतां दें कि जाह्नवी कपूर ने  बाॅलीवुड में  फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया है। हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जाह्नवी की मां श्रीदेवी का निधन हो गया था। जाह्नवी अपनी मां के निधन से काफी आहत हुई थीं, लेकिन थोड़े दिन बाद ही जाह्नवी ने इस फिल्म की अधूरी शूटिंग पूरा करने का निर्णय लिया और शूटिंग पर लौट आईं। जाह्नवी के बोल्ड डिसीजन पर हर तरफ  तारीफ हुई थी, हालांकि शूटिंग सेट पर जाह्नवी अक्सर अपनी मां को याद करते हुए रोती रहती थीं।


इसके अलावा जाह्नवी को फिल्म ‘धड़क’ के बाद दूसरी बार फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में देखा गया। हालांकि जाह्नवी की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘रूही’ है, जिसमें राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी थे। इस फिल्म में भी जाह्नवी के अभिनय की खूब तारिफ हुई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

Related News