22 DECSUNDAY2024 11:43:55 AM
Nari

कभी जिस 'Diamond House' को खरीदने में लगे थे Mukesh Ambani, आज उसी घर में रहती हैं Isha Ambani

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 Sep, 2021 06:16 PM
कभी जिस 'Diamond House' को खरीदने में लगे थे Mukesh Ambani, आज उसी घर में रहती हैं Isha Ambani

दुनियाभर के लग्जरी घरों की बात करें तो मुकेश और नीता अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया दूसरे नंबर पर आता है। शानदार महल जैसा यह घर एक बार जो देख ले बस देखता रह जाए, इसकी खासियत आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्राइवेट घर की लिस्ट में यह दुनिया का दूसरा और भारत का पहला सबसे महंगा घर है। दुनियाभर में पहले नंबर पर बकिंघम पैलेस है लेकिन आज हम एंटीलिया नहीं बल्कि गुलीटा हाउस की बात करेंगे। यह बंगला उनकी बेटी ईशा अंबानी का है जो किसी महल से कम नहीं है। शायद आपको लग रहा हो कि ये घर, लाडली ईशा को उनके पिता मुकेश अंबानी ने ही दिया है तो बता दें नहीं बल्कि मुकेश अंबानी तो खुद कभी इस घर को खरीदने की दौड़ में शामिल थे और बिजनेसमैन गौतम अडानी भी लेकिन यह घर खरीदा था ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल ने, उन्होंने ही यह घर अपनी बहू को तोहफे के रूप में दिया था। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले इस घर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिकाना हक था।

चलिए इस शानदार घर की आपको खासियत बताते हैं.... 
PunjabKesari
 

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के साउथ मुंबई, वर्ली में स्थित इस शानदार गुलीटा हाउस की कीमत उस समय करीब 450 करोड़ रु. थी जब 2012 में उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर से यह घर खरीदा था लेकिन आज इस विले की कीमत करीब 1000 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। 
 
वैसे तो यह बंगला एंटीलिया से 8 गुणा छोटा है लेकिन इसका इंटीरियर इसे बेहद खूबसूरत बनाता है। बंगले में ग्लास इंटीरियर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है और घर को डायमंड लुक दी गई है।  इस बंगले में वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एंटीलिया में है। यह बंगला ईशा अंबानी के ससुर ने ईशा की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही बनवाया था। 

कहते हैं कि ईशा और आनंद की शादी से पहले 1000 लोगों ने एक साथ काम करके इसे 24 घंटे में ईशा और आनंद के लिए तैयार किया था। इस घर को लंदन बेस्ड एक इंजीनियरिंग फर्म की मदद से 3D मोडलिंग टूल्स के ज़रिये ‘डायमंड थीम’ के अनुसार बनाया गया है। यानि के बाहर से यह घर डायमंड के आकार का दिखता है। इंजीनियर एकारस्ले ओकालेगन ने इसे तैयार किया है। 

PunjabKesari

ईशा का ये खूबसूरत बंगला सी फेसिंग हैं जहां से समुद्र का नजारा दिखता है। घर के सामने से ही अरब सागर का शानदार नज़ारा दिखता है। इन 5 मंजिलों में 3 बेसमेंट हैं, इनमें 2 में पार्किंग और सर्विस फैसिलिटी हैं। वहीं, गुलीटा के ग्राउंड फ्लोर में एक एंट्रेंस लॉबी है। जबकि ऊपर की मंजिलों में लिविंग रूम, मंदिर और डाइनिंग हॉल है। इसके साथ ही, बंगले में ट्रिपल हाइट मल्टीपर्पज रूम हैं और बेडरूम-सर्क्युलर स्टडी रूम भी हैं। बंगले में इसके अलावा लाउंज एरिया, ड्रेसिंग रूम और सर्वेंट क्वार्टर भी हैं।

एंटीलिया और गुलीटा में फर्क की बात करें तो बता दें कि एंटीलिया में 27 मंजिलें हैं जबकि गुलीटा 5 मंजिला इमारत है। एंटीलिया 4 लाख वर्ग फुट में फैला है और गुलीटा 50 हजार स्क्वेयर फीट में।

ईशा अंबानी का यह घर इतना भव्य है कि यहां एक साथ कई कर्मचारी काम करते हैं। हर फ्लोर पर सर्वेंट्स को रहने के लिए अलग से कमरे दिए गए हैं। ईशा के घर का किचन इतना बड़ा है कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले साल ईशा ने अपने घर पर ऑल गर्ल्स पार्टी यहीं होस्ट की थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा, परिणीती चोपड़ा जैसे स्टार्स हिस्सा बने थे। एक परफेक्ट होस्ट की तरह ईशा ने अपने घर में बनी आइसक्रीम मेहमानों को परसों थी। जिसकी तस्वीरें प्रियंका और परिणीती ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं।

ईशा अंबानी अपने घर एंटीलिया से शादी कर आगे भी महलों में ही गई जिसका नजारा सच में शानदार है। 

PunjabKesari

Related News