
नारी डेस्क: आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर कहर साबित होने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास को दोहराते हुए नाबाद शतक के साथ भारत को छह विकेट से जीत दिलाकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया । क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी । इस शानदार जीत के बाद प्रेमानंद जी महाराज का वह प्रवचन वायरल हाे रहा है जो उन्होंने विराट कोहली को दिया था।
याद हो कि कुछ समय पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन गए थे। उस दौरान प्रेमानंद जी ने विराट कोहली की तारीफ में कहा था- मैं साधना से आप सभी के मन में प्रसन्नता ला रहा हूं और वह एक खेल के माध्यम से पूरे देश की मन में प्रसन्नता ला रहे हैं। अगर ये विजयी हुए तो पूरे भारत में पटाखे उड़ाए जाते हैं। पूरे देश में आनंद मनाया जाता है। क्या इनकी साधना नहीं है? यह भी तो इनकी साधना है। इनसे पूरा भारत जुड़ा हुआ है। उनका अभ्यास ही उनका भजन है। वह खेल से भगवान की सेवा कर रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज ने आ रही रुकावटों को लेकर कहा था कि अगर हम कहीं किसी कारणवश गड़बड़ी कर रहे हैं तो हमें अभ्यास की पुष्टता पर ध्यान देना चाहिए। हमारे अभ्यास में कमी नहीं होनी चाहिए। बीच-बीच में आप भगवत नाम स्मरण कर लें। आपके लिए यही साधना है कि अपने लक्ष्य को अगर हम दृढ़ता से निभाएं। अब इस वीडियो को भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद खूब शेयर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि महाराज जी की बातों का असर इस मैच में देखने को मिला।

दरअसल कल के मैच में जब भारत को जीत के लिये दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिये थे । तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई और इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे । लगातार एक तरह से आउट होने, स्पिन के खिलाफ असहज होने और बड़ी पारी नहीं खेल पाने की कई चुनौतियों से उबरते हुए कोहली ने पुराने फॉर्म के दीदार कराये । इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में प्रवेश तय कर लिया । पिछले कुछ अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने सही समय पर और सही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 111 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद सौ रन बनाये ।