साल 2020 हमारी इंडस्ट्री के लिए अभी तक बहुत खराब बीत रहा है। इस साल हमने अपने कईं सितारों को खो दिया जिनके जाने का गम शायद कभी पूरा नहीं हो सकता है। हाल ही में जहां सरोज जी का निधन हुआ वहीं इससे पहले इरफान खान. सुशांत सिंह राजपूत समेत कई और सितारों ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं जहां पहले सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट को मेमोरियलाइज किया गया वहीं अब इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी रिमेम्बरिंग शब्द दिया गया है।
वहीं आपको ये भी बता दें कि इससे पहले सुशांत का इंस्ट्ग्राम अकाउंट मेमोरियलाइज किया गया था। इस अकाउंट का मतलब होता है कि अब इस अकाउंट में कोई दूसरा लॉग इन नहीं कर पाएगा और न हीं इस अकाउंट में कोई बदलाव कर पाएगा।
वहीं आपको ये भी बता दें कि इरफान की मौत को महीना बीत गया है लेकिन आज भी फैंस उनको भुला नहीं पा रहे हैं साथ ही सुशांत के केस में भी लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।