23 DECMONDAY2024 4:04:23 AM
Nari

सुशांत के बाद अब इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना यादगार

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 07 Jul, 2020 11:39 AM
सुशांत के बाद अब इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना यादगार

साल 2020 हमारी इंडस्ट्री के लिए अभी तक बहुत खराब बीत रहा है। इस साल हमने अपने कईं सितारों को खो दिया जिनके जाने का गम शायद कभी पूरा नहीं हो सकता है। हाल ही में जहां सरोज जी का निधन हुआ वहीं इससे पहले इरफान खान. सुशांत सिंह राजपूत समेत कई और सितारों ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं जहां पहले सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट को मेमोरियलाइज किया गया वहीं अब इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी रिमेम्बरिंग शब्द दिया गया है। 

PunjabKesari

इससे पहले सुशांत का अकाउंट हुआ था मेमोरियलाइज 

PunjabKesari

वहीं आपको ये भी बता दें कि इससे पहले सुशांत का इंस्ट्ग्राम अकाउंट मेमोरियलाइज किया गया था। इस अकाउंट का मतलब होता है कि अब इस अकाउंट में कोई दूसरा लॉग इन नहीं कर पाएगा और न हीं इस अकाउंट में कोई बदलाव कर पाएगा। 

PunjabKesari

 वहीं आपको ये भी बता दें कि इरफान की मौत को महीना बीत गया है लेकिन आज भी फैंस उनको भुला नहीं पा रहे हैं साथ ही सुशांत के केस में भी लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं। 

Related News