17 JULTHURSDAY2025 11:40:08 AM
Nari

Blinkit से मंगाए खजूर लेकिन निकले कीड़े, फूड डिपार्टमेंट ने गोदाम पर मारी रेड

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Jun, 2025 04:35 PM
Blinkit से मंगाए खजूर लेकिन निकले कीड़े, फूड डिपार्टमेंट ने गोदाम पर मारी रेड

 नारी डेस्क: इंदौर में ऑनलाइन ऑर्डर की गई खाद्य सामग्री को लेकर एक संजीदगी भरा मामला सामने आया है। विजय नगर इलाके के एक निवासी ने ब्लिंकिट (Blinkit App) से खजूर मंगवाए थे, लेकिन जब डिब्बा खोला तो उसमें फफूंद और कीड़े रेंगते मिले। इस शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और गोदाम पर छापा मारा।

870 और 970 रुपये के पैकेट में निकली खराबी

शिकायतकर्ता प्रियांक शर्मा ने बताया कि उन्होंने खजूर अपनी भतीजी के लिए मंगवाए थे। पहला पैकेट 870 रुपये का था, जो खुला हुआ आया, इसलिए उन्होंने उसे वापस कर दिया। दूसरा पैकेट 970 रुपये का था, लेकिन खोलते ही उसमें कीड़े और फफूंद दिखाई दी।

PunjabKesari

प्रियांक ने कहा कि अगर उन्होंने पहले जांच नहीं की होती तो यह खजूर भतीजी खा सकती थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ सकती थी। उन्होंने गोदाम को सील करने की मांग की है।

डिलीवरी एजेंट ने भी की पुष्टि, लेकिन गोदाम मैनेजर ने मानी अनदेखी

प्रियांक का आरोप है कि जब वे खाद्य विभाग की टीम के साथ गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम मैनेजर ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। हालांकि, डिलीवरी करने वाले युवक ने बताया कि खजूर में गंभीर खराबी थी।

ये भी पढ़ें: प्लेन क्रैश के बाद से 4 दिन से लापता फिल्ममेकर महेश जिरावाला, आखिरी लोकेशन हादसे के पास मिली

खाद्य विभाग की जांच में निकली कई गड़बड़ियां

खाद्य विभाग के अधिकारी मनोज रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने गोदाम की छानबीन की। मौके से खराब खजूर के कई डिब्बे जब्त किए गए। अन्य खाद्य सामग्री में भी फफूंद और कीड़े मिले। गंदगी और लापरवाही का आलम था। सभी संदिग्ध सामग्री के सैंपल भोपाल लैब में भेजे गए हैं। लैब रिपोर्ट के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

ऑनलाइन ऑर्डर से पहले सतर्क रहें: अधिकारियों की अपील- खाद्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन खाद्य सामग्री मंगवाते समय सावधानी बरतें। पैक खोलने के तुरंत बाद जांच करें और कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।  

Related News