22 DECSUNDAY2024 10:23:23 PM
Life Style

इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है..,,  Indian Idol Star सायली ने किया अपने प्यार का इजहार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Sep, 2021 03:04 PM
इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है..,,  Indian Idol Star सायली ने किया अपने प्यार का इजहार

इंडियन आइडल फेम सायली कांबले को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपनी बेहतरीन आवाज से लाखों दिलों में राज करने वाली  सायली इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में चल रही है। गायिका ने एक तस्वीर जारी की उन सभी अटकलों में विराम लगा दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि सायली का निहाल टौरो के साथ अफेयर चल रहा है।

PunjabKesari

इंडियन आइडल स्टार सायली कांबले ने इंस्टाग्राम पर अपनी लव लाइफ का जिक्र करते हुए  बॉयफ्रेंड धवल के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-  'चलो जी आज साफ-साफ कहती हूं.. इतनी सी बात है, मुझे तुमसे प्यार है... धवल।'   इसके साथ सायली ने हार्ट इमोजी भी लगाई है और धवल को टैग भी किया है।

PunjabKesari
निहाल ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा-‘अरे वाह... तुम लोग साथ में कितने अच्छे लग रहे हो। मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।  निहाल के इस कमेंट पर सयाली ने रिएक्ट करते हुए लिखा है, ‘थैंक यू चीचू।

PunjabKesari

सायली कांबले का नाम शो के समय से उनके फ्रेंड निहाल के साथ जोड़ा गया है। हालांकि उन्होंने हमेशा इन लिंक-अप अफवाहों को खारिज किया था और कहा कि वे सिर्फ सबसे अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि  इंडियन आइडल का सफर खत्म होने के तुरंत बाद  ही सयाली का प्लेबैक सिंगर के रूप में काम करने का सपना सच हो गया है

Related News