गरीबों का मसीहा के नाम पर पहचान बनाने वाले सोनू सूद किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया है। भले ही इन दिनों सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। कोविड जैसी खतरनाक महामारी के दौरान सोनू सूद ने कहीं लोग को उनके घर पहुंचाया था। इसी कारण साउथ में तीन जगह एक्टर का मंदिर भी बनवाया जा चुका है। अब एक बार फिर से सोनू सूद के नाम पर भारत की सबसे बड़ी थाली तैयार की गई है।
एक्टर को दिया अनोखा सम्मान
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सोनू सूद भारत की खाने वाली सबसे बड़ी थाली के बराबर खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह थाली कितनी बड़ी है। इस थाली के पास खड़े होकर सोनू सूद पोज दे रहे हैं।
सोनू सूद ने शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को सोनू सूद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरी थाली बिरयानी से भरी हुई है। इस थाली के पास खड़े होकर सोनू सूद पोज देते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक्टर के साथ उनके कुछ फैंस भी खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि - 'भारत की सबसे बड़ी थाली, जिसका नाम मेरे नाम पर रखा गया है, एक शाकाहारी व्यक्ति जो बहुत कम खाना खाता है, उसके नाम पर 20 लोगों की खाने की थाली कैसे हो सकती है।'
हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया एक्टर को सम्मान
आपको बता दें कि सोनू सूद को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है। एक्टर के नाम पर भारत की सबसे बड़ी थाली का नाम रखा गया है। होटल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सोनू सूद को सम्मान देते हुए लिखा कि - 'सर आपका दिल बहुत ही बड़ा है, हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हम सभी को बहुत खुश हुई कि आप यहां हमारे बीच में आए।'