22 DECSUNDAY2024 9:06:03 PM
Nari

चाकूबाजी घटना से लोगों में दहशत, एक शख्स ने कई लोगों को किया जख्मी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Sep, 2020 03:20 PM
चाकूबाजी घटना से लोगों में दहशत, एक शख्स ने कई लोगों को किया जख्मी

दुनियाभर में क्राइम इतना बढ़ गया है कि कोई भी शख्स अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है। ब्रिटेन के बर्मिंघम में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जिसने लोगों को अंदर तक झकझोर के रख दिया है। बर्मिंघम सिटी सेंटर में एक शख्स ने कई लोगों पर चाकू से वार किया। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने इसे बड़ी वारदात घोषित कर दिया है। 

PunjabKesari

चाकू से लोगों पर हमला

मिली जानकारी के मुताबिक वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस का कहना है कि उन्हें आधी रात को खबर मिली की किसी ने चाकू से लोगों पर हमला किया है। वहीं कुछ देर बाद उसी इलाके से ऐसी कई खबरें मिली। पुलिस कहती है कि कई लोगों के जख़्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन फिलहाल अभी यह नहीं बता सकते कि कितने लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज किया जा रहा है। 

सड़कों पर की गई नाकेबंदी 

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि आखिर में क्या हुआ और यह किसने किया इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं सड़कों पर नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस हालत में अभी किसी भी तरह के कयास लगाने ठीक नहीं है। पुलिस ने अपील करते हुए लोगों को शांत रहने और घटनास्थल की तरफ ना जाने की हिदायत दी है।

PunjabKesari

Related News