चमकती रेत, बड़ी-बड़ी समुद्री लहरें, पार्टियां, कसीनो ये सब चीजें लोगों को गोवा की तरफ खींच ही लाती है। भारत का सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता आया है। हनीमून के लिए तो यह सबसे पसंदीदा स्थलों में आता है। अगर आप वहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां की फेमस चर्च में जाना मत भूलना।
बेसीलिका ऑफ बोम जीसस
इन खूबसूरत चर्चों के बिना आपकी गाेवा की यात्रा अधूरी मानी जाएगी। यहां का शांत वातावरण आपके सफर की सारी थकान मिटा देगा। गोवा का एक प्रसिद्ध चर्च बेसीलिका ऑफ बोम जीसस। इसी सबसे खास बात यह है कि यहां पर गॉड जीजस को छोटे बच्चे के रूप में दिखाया गया है। ऐसे में अगर आप गोवा जाकर शांति के कुछ पल बिताने की सोच रहे हैं तो यहां जाना ना भूलें। ये ओल्ड यानी पुराने गोवा में स्थित है।
चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ द माउंट
द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च भारत के गोवा राज्य की राजधानी पणजी में स्थति एक खूबसूरत चर्च है। चर्च को सफेद रंग से रंगा गया हैं, जोकि देखने में मनमोहक लगता हैं और पर्यटक इसकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए थकते नही हैं। यहां बॉलीवुड की कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यदि आप गोवा के प्रसिद्ध द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां आपको कोई एंट्री फीस नही देनी हैं। यह पर्यटक स्थल आपकी मेहमान नवाजी के लिए बिल्कुल फ्री हैं।
सेंट काजेटन चर्च
सेंट काजेटन का चर्च रोम में सेंट पीटर्स बेसिलिका के समान है। चर्च प्रभावशाली रूप से राजसी पुर्तगाली युग को चित्रित करता है और इसलिए इस चर्च में दुनिया भर से लोग आते हैं। चर्च के बाईं ओर, पवित्र परिवार को समर्पित तीन वेदियां हैं, अवर लेडी ऑफ पिटी और सेंट क्लेयर और दाईं ओर की वेदियां सेंट एग्नेस, सेंट काजेटन और सेंट जॉन को समर्पित हैं। अगर आप गोवा गए हैं तो आपका को यहां जरूर जाना चाहिए.