31 DECTUESDAY2024 8:37:46 PM
Nari

Wedding Wardrobe: विंटर सीजन में साड़ी के साथ ऐसे पहनें स्वेटर, दिखेंगे स्टाइलिश और कूल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Jan, 2022 04:18 PM
Wedding Wardrobe: विंटर सीजन में साड़ी के साथ ऐसे पहनें स्वेटर, दिखेंगे स्टाइलिश और कूल

सर्दियों में लड़कियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि वेडिंग में स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल कैसे दिखें? ठंड का मौसम ज्यादातर लड़कियों के लिए मुश्किल बन जाती है , जिससे वो शादी के मौके पर खुद को स्टाइल नहीं कर पाती, खासकर बात जब साड़ी पहनने की हो। मगर, यहां हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप सर्दी में ठिठुरेंगी भी नहीं और स्टाइलिश भी दिखेंगी।

 

साड़ी के साथ हमेशा प्लेन रंग का स्वेटर ही पहनें। आप चाहे तो वार्म और स्टाइलिश ब्लॉउज भी वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी से मिलता जुलता स्वेटर भी आपको स्टालिश लुक देगा।

PunjabKesari

साड़ी के साथ हाई नेक स्वेटर काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। ब्लैक स्वेटर को साड़ी के साथ पहन सकती हैं क्योंकि काला रंग हर रंग से मेल खाता है।

PunjabKesari

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक के लिए टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं।

PunjabKesari

आप चाहे तो साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ओवरकोट पहन सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी में स्टाइलिश लुक के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

साड़ी के साथ स्वेटर नहीं पहनना चाहती तो सर्दी से बचने का बढ़िया तरीका है कि आप फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर करें।

PunjabKesari

स्टाइलिश लुक के लिए आप साड़ी के साथ पश्मीना या सिल्क की शॉल के साथ कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News