23 DECMONDAY2024 3:46:31 AM
Nari

Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस को कैसे करें यूज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Jun, 2021 02:46 PM
Decor Ideas: सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस को कैसे करें यूज

घर में ऐसी कई छोटी-छोटी जगह होती है जो हमें देखने में तो बेकार लगती है। मगर आप इसे यूजफुल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही स्टेयरकेस स्पेस को भी यूज करके क्रिएटिव तरीके से यूज में लाया जा सकता है। सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस में ना सिर्फ आप सामान स्टोर करने के लिए कर्बर्ड्स बनवा सकती हैं बल्कि इसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

PunjabKesari

चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल...

PunjabKesari

घर में बेडरूम कम है तो यहां बच्चों के लिए छोटा-सा कमरा बनवाए। इसमें आप चाहें तो सोफा कम बैड लगा सकते है। 

PunjabKesari

स्टेयर्स के नीचे छोटा सा ग्रीन कॉर्नर बनाया जा सकता है। इसमें आप छोटे-छोटे रंग बिरंगे गमले रख सकते है। 

PunjabKesari

वॉशिंग मशीन या दूसरी चीजों तो आप स्टेयर्स के नीचे रख सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप सीढ़ियों के नीचे कपबोर्ड बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे बनवाएं होम ऑफिस।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू-पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल करके आप बैठक के लिए थोड़ा-सा स्थान बना सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह को आप स्टडी रूम के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News