घर में ऐसी कई छोटी-छोटी जगह होती है जो हमें देखने में तो बेकार लगती है। मगर आप इसे यूजफुल तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही स्टेयरकेस स्पेस को भी यूज करके क्रिएटिव तरीके से यूज में लाया जा सकता है। सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस में ना सिर्फ आप सामान स्टोर करने के लिए कर्बर्ड्स बनवा सकती हैं बल्कि इसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल...
घर में बेडरूम कम है तो यहां बच्चों के लिए छोटा-सा कमरा बनवाए। इसमें आप चाहें तो सोफा कम बैड लगा सकते है।
स्टेयर्स के नीचे छोटा सा ग्रीन कॉर्नर बनाया जा सकता है। इसमें आप छोटे-छोटे रंग बिरंगे गमले रख सकते है।
वॉशिंग मशीन या दूसरी चीजों तो आप स्टेयर्स के नीचे रख सकते हैं।
आप सीढ़ियों के नीचे कपबोर्ड बनवा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे बनवाएं होम ऑफिस।
सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू-पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।
सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस का इस्तेमाल करके आप बैठक के लिए थोड़ा-सा स्थान बना सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह को आप स्टडी रूम के लिए यूज कर सकते हैं।