01 JANWEDNESDAY2025 10:52:36 PM
Nari

घर पर यूं करें Hair Spa, मिलेगा पार्लर से ज्यादा फायदा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Dec, 2020 11:39 AM
घर पर यूं करें Hair Spa, मिलेगा पार्लर से ज्यादा फायदा

पार्लर में जाकर हेयरस्पा करवाना आसान काम नहीं है। एक तो खर्चा और दूसरी तरफ 2 से 3 घंटे बैठना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, खासकर। कामकाजी महिलाओं के लिए। ऐसे में आज हम आपको घर पर हेयर स्पा करने का तरीका बताएंगे, जिससे ना सिर्फ बाल -सिल्की व शाइनी होंगे बल्कि इससे उनका टूटना भी कम होगा। साथ ही इससे आपके पैसे औप समय भी बचेगा।

हेयर स्पा के लिए जरूरी सामानः

हेयरस्पा क्रीम- 2 चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल - 2
हेयर सीरम - 5 से 6 बूंद
एलोवेरा जेल - 2 टीस्पून

PunjabKesari

बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना बनें। अगर आपके सिर को कोई चीच सूट नहीं करती तो आप उसे छोड़ भी सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए सबसे पहले बालों को कंघी से सुलझाए। उसके बाद मास्क को स्कैल्प पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। क्रीम को बालों के निचले हिस्से पर भी अप्लाई करें। इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार ऐसा करें।

PunjabKesari

हेयर स्पा के फायदे

इस नेचुरल हेयर स्पा से ना सिर्फ डैंड्रफ की छुट्टी होगी बल्कि बालों का टूटना भी कम होगा क्योंकि यह बालों को जड़ों से मजबूत और शाइनी सिल्की बनाता है। साथ ही इससे आप सुपर शाइनी व सॉफ्ट भी होंगे।

PunjabKesari

Related News