22 DECSUNDAY2024 4:03:31 PM
Nari

शादी के आउटफिट के साथ कैसे होने चाहिए Footwear?

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 27 Mar, 2020 01:08 PM
शादी के आउटफिट के साथ कैसे होने चाहिए Footwear?

शादी पर हर लड़की स्पेशल लगना चाहती है। आउटफिट हो या ज्वेलरी हर चीज टिप-टॉप हो तभी एक लड़की को संतुष्टि मिलती है। लेकिन अक्सर वो फुटवियर के मामले में धोखा खा बैठती है। उन्हें हील्स का शौक होता है मगर वो फ्लैट्स खरीद लेती है। अगर शूज पहनने का मन है तो हील्स के साथ समझौता कर लेती है। लेकिन अब और नहीं, हम आपके लिए आपके हिसाब से और आपके फेवरेट फुटवियर की जानकारी लाए है। यानी कि आपका फुटवियर कैसा होगा यह आप डिसाइड करेंगी। 

लहंगा है भारी तो शूज क्यों नहीं पहन लेती ?

PunjabKesari

हील्स नहीं तो वेजेस ही सही 

PunjabKesari

पंप्स को कौन कह सकता है ना ?

PunjabKesari

हर दुल्हन है खास 

PunjabKesari

PunjabKesari

क्लासी भी और फैंटास्टिक भी 

PunjabKesari
 

Related News