02 NOVSATURDAY2024 8:10:41 PM
Nari

संतरे के छिलकों से बनाएं फेस टोनर और नाइट क्रीम, चेहरा करगा नेचुरली ग्लो

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Apr, 2022 10:45 AM
संतरे के छिलकों से बनाएं फेस टोनर और नाइट क्रीम, चेहरा करगा नेचुरली ग्लो

स्किन की देखभाल के लिए लड़कियां अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती है। इनमें खासतौर पर टोनर और क्रीम लगाना लड़कियां कभी नहीं भूलती हैं। ये स्किन को गहराई से साफ करके उसे ग्लोइंग, मुलायम व जवां बनाएं रखने में मदद करते हैं। मगर इन स्किन केयर प्रोडक्ट में कैमिकल होने से साइट इफेक्ट होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही संतरे के छिलकों से टोनर व नाइट क्रीम बनाने का तरीका बताते हैं। जी हां, विटामिन सी से भरपूर संतरे की तरह इसके छिलके भी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। ये आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाएं सुंदर व ग्लोइंग बनाएं रखने में मदद करेंगे।

1. होममेड टोनर

सामग्री

2 संतरे के छिलके
पानी- 3 गिलास
दालचीनी- 1 स्टीक
लौंग- 4-5
पुदीने के पत्ते- 8-10

PunjabKesari

ऐसे तैयार करें फेशियल टोनर

. सबसे पहले एक पैन में पानी और संतरे के छिलके उबालें।
. इसके बाद इसमें बाकी की सामग्री डालकर रंग बदलने तक पानी उबालें।
. पानी जब आधा हो जाए तो इसे आंच से उतार कर ठंडा कर लें।
. आपका होममेड टोनर बनकर तैयार है।
. इसे ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
. इसे रोजाना फेसवॉश करके चेहरे पर लगाएं।

फायदा

इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा बेदाग, निखरा व जवां नजर आएगा।

 

2. होममेड नाइट क्रीम

सामग्री

2 संतरे के छिलके
दही- 1 चम्मच

PunjabKesari

ऐसे करें नाइट क्रीम तैयार

. इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलको को कद्दूकस कर लें।
. इसके बाद इसका रस निकाल लें।
. तैयार रस में दही मिलाएं।
. लीजिए आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।
. इसे फ्रिज में रखकर स्टोर करें।
. अब रात को चेहरा धोकर इस क्रीम को लगाकर मसाज करके सो जाएं।

फायदा

विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलके त्वचा की रंगत निखराने का काम करेंगे। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरा निखरा, जवां व मुलायम नजर आएगा।

नोट- आप इन दोनों चीजों को करीब 10 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।

Related News