19 APRFRIDAY2024 2:49:47 PM
Nari

एकदम नई Trick: बाल नहीं होंगे सफेद और टूटना झड़ना भी होगा कम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Aug, 2021 12:57 PM
एकदम नई Trick: बाल नहीं होंगे सफेद और टूटना झड़ना भी होगा कम

क्या आप भी लगातार सफेद हो रहे बालों से परेशान है? क्या महंगी डाई लगाने से भी बाल काले नहीं हो रहे? सफेद बाल ना सिर्फ देखने को में बुरे लगते हैं बल्कि इससे कारण आप उम्र से ज्‍यादा बड़े भी दिखाई देने लगते हैं। परेशान ना हो... क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी बिल्कुल नई डाई के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि इससे बिना किसी साइड-इफैक्ट के बाल नेचुरली काले भी होंगे। चलिए आपको बताते हैं नेचुरल डाई बनाने का आसान नुस्खा...

नारियल से बनाएं नेचुरल डाई

पूजा-पाठ आदि के लिए घरों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन लोग इसके छिलकों को बेकार समझ फेंक देते हैं। मगर, नारियल के छिलके बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आपको केमिकल युक्त डाई को लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं होगा।

PunjabKesari

इसके लिए आपको चाहिए

नारियल का छिलका - 1
सरसों का तेल - 1 चम्मच
एलोवेरा जेल

नेचुरल डाई बनाने का तरीका

1. सबसे पहले नारियल के छिलकों के रेशों को अलग-अलग करें। एक लोहे की कढ़ाई में छिलकों को डालें।
2. अब धीमी आंच पर नारियल के छिलकों को तब तक पकाएं जब तक वो काले ना हो जाए।
3. जब छिलके अच्छी तरह जल जाए तो इसे ठंडा करके पाउडर बना लें। फिर इसे कंटेनर में स्टोर कर लें।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल
पहला तरीकाः

1/2 टीस्पून नारियल के छिलकों का पाउडर लें। इसमें 1 टेबलस्पून सरसों का तेल मिलाकर ब्रश या कॉटन की मदद से सफेद बालों पर अच्छी तरह लगाएं। फिर इसे कम से कम 40 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे बाल काले भी होंगे और उनमें शाइन भी आएगी।

दूसरी तरीकाः

1 चम्‍मच एलोवेरा जैल और 1/2 चम्मच नारियल हेयर डाई मिक्‍स ककरके बालों पर 40 मिनट के लिए लगाएं।
फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इससे भी बाल नेचुरल तरीके से काले होंगे और साथ ही उन्हें पोषण भी मिलेगा।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

इस हेयर डाई को 15 दिन में एक बार लगाएं। अगर बाल ज्यादा सफेद नहीं है तो महीने में 1 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे बाल जड़ से काले होंगे और दोबारा सफेद बाल नहीं आएंगे।

PunjabKesari

Related News