चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लड़कियां कोई कसर नहीं छोड़ती है। मगर अक्सर हाथों व पैरों की केयर में ज्यादा ध्यान नहीं देती है। मगर इससे हाथों पर पैरों की स्किन रूखी, बेजान होने लगती है। इसके साथ ही इसकी रंगत भी काली होने लगती है। ऐसे में आप हाथों व पैरों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए होममेड क्रीम लगा सकती है। इससे आपकी स्किन मुलायम होने से साथ ग्लोइंग नजर आएगी। चलिए आज हम आपको 2 तरह की नेचुरल हैंड व फुट क्रीम बनाने का तरीका बताते हैं...
1 होममेड क्रीम
सामग्री
शिया बटर- 1/2 कप
येलो बीसवैक्स पेलेट्स- 2 बड़े चम्मच
बादाम का तेल- 4 बड़े चम्मच
लैवेंडर ऑयल- 10 बूंदें
लेमन एसेंशियल ऑयल- 10 बूंदें
ग्लास जार- 2
पानी- जरूरत अनुसार
विधि
. एक पैन में आधा पानी डालकर उबालें।
. एक ग्लास जार में येलो बीसवैक्स पेलेट्स, शिया बटर, बादाम का तेल मिलाकर पैन के बीच रखकर पिघलाएं।
. इसके पिघलने पर मिश्रण को कटोरी में निकाल लें।
. थोड़ा ठंडा होने पर इसमें लैवेंडर और लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को ग्लास जार में भरकर पैक करके 1 दिन तक फ्रीज में रखें।
. आपकी होममेड क्रीम बनकर तैयार है।
. आप इसे अपनी रेगुलर क्रीम की तरह यूज कर सकती है।
2. होममेड क्रीम
सामग्री
एलोवेरा जैल- 1 कप
शिया बटर- 1/8 कप
कोको बटर- 1/8 कप
बादाम का तेल- 1/4 कप
अलसी का तेल- 1/4 कप
एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें (ऑप्शनल)
विधि
. सबसे पहले डबल बॉयलर में मीडियम आंच पर शिया व कोको बटर को पिघलाएं। आप माइक्रोवेव का भी यूज कर सकती हैं।
. इसके पिघलने पर थोड़ा ठंडा कर दें।
. अब इसमें दोनों तेल और जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल मिलाएं।
. इसके लिए आप फ्रेश की जगह पर पहले से स्टोर किया एलोवेरा जैल लें।
. इसे मिक्स करने के लिए आप इलेक्ट्रिक मिक्सर यूज कर सकती है।
. अब इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाकर कांच के जार में भरकर फ्रीज में स्टोर करें।
. आप इस हैंडक्रीम को 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकती है।
होममेड क्रीम लगाने के फायदे
. इससे हाथों का रूखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।
. डेड स्किन सेल्स साफ होकर हाथ मुलायम, ग्लोइंग व जवां नजर आएंगे।
. सभी चीजें नेचुरल होने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं होगा।