लड़कियां अपनी शादी में सुंदर दिखने के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारी शुरु कर देती है। इसके लिए वे महंगे से महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाती है। मगर आप चाहे तो अपनी किचन में मौजूद कुछ चीजों से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इससे आपकी डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरे पर दुल्हन जैसा निखार पाने में मदद मिलेगी। चलिए जानते हैं ब्राइडल ग्लो पाने के लिए होममेड फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका...
सामग्री
हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
कच्चा दूध- जरूरत अनुसार
बेसन- 1 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
विधि
. सबसे पहले एक कटोरी में सभी चीजें मिलाएं।
. इसका स्मूद पेस्ट बना लें।
. अब चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।
. तैयार फेसैपक को स्क्रब करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. इससे 3-5 मिनट तक स्क्रब करें।
. इसके बाद फेसपैक को 10 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
. बाद में ताजे पानी से चेहरा धोकर सूखा लें।
. इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल लगा लें।
अच्छे रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक को जरूर लगाएं।
होममेड फेसपैक लगाने का फायदा
. सभी चीजें नेचुरल होने से स्किन को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। ये कोमलता से त्वचा को गहराई से साफ करके डेड स्किन सेल्स को साफ करेगा।
. चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पिंपल्स आदि दूर होने में मदद मिलेगी।
. सनटैन से खराब हुई स्किन रिपेयर होकर स्किन टोन हल्का होगा।
. बेजान, रूखा पड़ा चेहरा अंदर से पोषित होगा। ऐसे में चेहरे की खोई हुई चमक वापस आएगी।
. चेहरे की थकान दूर होकर स्किन साफ, निखरी व खिली-खिली नजर आएगी।
नोट- ये आम जानकारी पर आधारित घरेलू नुस्खा है। अगर आपको इनमें से किसी चीज से एलर्जी हैं तो इस फेसपैक को लगाने की गलती ना करें।
pc: freepik