कुछ औरतें के चेहरे पर उम्र ढलने से पहले ही झुर्रियां, दाग-धब्बे दिखाई देने लगते हैं। वैसे तो जो महिलाएं अधिक मेकअप का इस्तेमाल करती है, उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है, मगर कई बार जेनेटिक प्रॉबल्म की वजह से भी चेहरे की इन परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है, समय रहते चेहरे की देखभाल की जाए, घरेलू चीजों की मदद से चेहरे की देखभाल करने से व्यक्ति को रिंकल्स इत्यादि की परेशानी का कम से कम सामना करना पड़ता है। आज आपको बताएंगे एक बहुत ही बेहतरीन फेस पैक जो आपकी बढ़ती उम्र में भी आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखेगा।
पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री:
दही - 1 चम्मच
रोज वॉटर - आधा चम्मच
नींबू का रस - आधा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी पाउडर - आधा चम्मच
पैक बनाने और लगाने का तरीका
बताई गई सभी चीजों को एक कटोरी में इकट्ठा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इन्हें चेहरे पर अप्लाई करें। 10 मिनट तक पैक जब सूख जाए तो सादे पानी के साथ चेहरा धो लें।
स्किन टाइट करने का तरीका
एक बर्फ का टुकड़ा लें, उसे कॉटन के कपड़े में बांधकर चेहरे पर मसाज करें। ऐसा करने से स्किन टाइट होगी, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा। पैक लगाने के बाद यह उपाय करना भूलें नहीं, इससे पैक का दोगुना फायदा मिलेगा।