आजकल समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इसका एक कारण कहीं ना कहीं आपका गलत लाइफस्टाइल हैं। हालांकि लड़कियां इससे बचने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स यूज करती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको एक फैस पैक के बारे में बताएंगे, जिससे आप ना सिर्फ झाइयों से दूर रह सकती हैं बल्कि इससे एंटी-एजिंग समस्याएं भी नहीं होगी।
क्यों पड़ती हैं समय से पहले झुर्रियां?
गलत खान-पान, त्वचा की केयर ना करना, धूप में अधिक रहना, गलत कॉस्मेटिक्स का यूज, अधिक मेकअप करना, पोषक तत्वों की कमी के कारण समय पहले चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।
चलिए आपको बताते हैं झुर्रियां दूर करने के लिए घरेलू फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
उबला हुआ आलू - 1 चम्मच
मैदा - 1 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
1. सबसे पहले आलू को अच्छी धोकर उबाल लें। फिर इसका छिलका उतारकर मैश कर लें।
2. इसके बाद एक बाउल में थोड़ा-सा आलू, शहद व मैदा डालकर एकदम स्मूद पेस्ट बना लें।
3. अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो उसमें गुलाबजल मिला लें। आप चाहे तो इसमें शहद की मात्रा भी बढ़ा सकते हैं। अब इसे 5-10 मिनट तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले तो क्लींजिंग मिल्क, फेसवॉश या गुलाबजल से चेहरा साफ कर लें, ताकि धूल-मिट्टी व मेकअप अच्छी तरह निकल जाएं।
2. अब चेहरे पर पैक लगाएं और जहां झाइयां हो वहां मोटी लेयर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब गुलाबजल लगाकर चेहरे की मसाज करते हुए पैक को अच्छी तरह साफ कर लें।
4. अब गुलाबजल व एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे पर 2-3 मिनट मसाज करें। ध्यान रखें कि पैक लगाने के बाद कोई भी फेसवॉश यूज ना करें।
क्यों फायदेमंद है यह पैक?
आलू में स्टार्च व पोटेशियम भरपूर होता है, जिससे त्वचा को पोषक तत्व मिलते हैं। मैदा त्वचा में कोलेजन स्तर बढ़ाने के साथ कसावट लाता है। वहीं, शहद के औषधीए गुण त्वचा को निखारने के साथ एंटी-एजिंग समस्याओं को दूर रखने में मददगार हैं।