गर्मियां शुरू होते ही स्किन की कईं सारी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। कभी धूप में टेनिंग हो जाना, स्किन से लगातार पसीना आना और चेहरा चिपचिपा होने के कारण फेस एक दम डल लगने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन का पूरा ख्याल रखें। देखा जाए तो सर्दियों से ज्यादा गर्मी के मौसम में स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है। फ्रेश और खिली खिली त्वचा आपको सिर्फ फेसवॉश से नहीं मिलेगी। आज हम आपको गर्मियों में फ्रेश स्किन पाने के लिए होममेड फेस मिस्ट के बारे में बताते हैं। जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं।
पहले जान लें कि आखिर फेस मिस्ट क्या होता है?
दरअसल फेस मिस्ट आजकल ट्रेंड में आया एक नया प्रोडक्ट है। जो एक तरह से स्प्रे की तरह होता है। गर्मियों के मौसम में खासकर मिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपकी स्किन तो खूबसूरत होती ही वहीं साथ ही आपको फ्रेश लुक भी मिलता है। इसके इस्तेमाल ज्यादातर लड़कियां मेकअप और मोइस्चराइजर लगाने के बाद करती हैं। आज हम आपको इसी मिस्ट को घर पर आसानी से बनाने की विधी बताएंगे। इससे पहले आप जान लें कि इसे लगाने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
1. स्किन को रखता है एक दम कूल
2. फेस करेगा ग्लो
3. चेहरा रहेगा फ्रेश
4. फाइन लाइन्स करें कम
5. गर्मी से मिलेगी राहत
6. झुर्रियां करें कम
घर पर बनाएं मिस्ट
घर पर मिस्ट बनाने के लिए आपको चाहिए
. 1 कप पानी
. ग्रीन टी बैग (2)
. अब आप पानी उबालें और उसमें ग्रीन टी बैग डाल दें
. इसमें 5 बूंदें टी ट्री ऑयल मिला लें
. इसे ठंडा होने दें
. अब आप इसे बोटल में निकाल के रख दें
. लीजिए तैयार है आपका फेस मिस्ट