03 NOVSUNDAY2024 12:03:43 AM
Nari

बालों की खोई हुई चमक वापिस दिलाएंगे ये Natural Conditioners

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Jul, 2021 01:49 PM
बालों की खोई हुई चमक वापिस दिलाएंगे ये Natural Conditioners

मौसम में बदलाव आने व पूरा पोषण ना मिलने से बालों संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती है। ऐसे में बाल ड्राई व बेजान नजर आने लगते हैं। असल में, बालों को कंडीशनिंग की जरूरत होती है। कंडीशनर से बालों को जड़ों से पोषण मिलता है। स्कैल्प लंबे समय तक हाइड्रेटेट रहता है। ऐसे में बालों का झड़ना बंद होकर ये लंबे, घने, मुलायम व शाइनी नजर आते हैं। ऐसे में आप चाहे तो घर पर भी आसानी से हेयर कंडीशनर बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको 4 होममेड कंडीशन बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं...

- एलोवेरा और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल कंडीशनर

इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच नींबू रस, 5-6 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। अब शैंपू किए हुए बालों पर इसे 5 मिनट तक लगाकर पानी से धो लें।

PunjabKesari

फायदा 

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा बालों को जड़ों से पोषित करेगा। इससे बालों का झड़ना बंद होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी। ऐसे में बाल मुलायम, शाइनी व घने नजर आएंगे। 

- अंडा कंडीशनर 

इसके लिए एक कटोरी में 2 अंडे की जर्दी लेकर अच्छे से फेंट लें। फिर बालों को शैंपू करने के बाद इसे लगाकर शॉवर कैप पहन लें। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। अगर आपको अंडे की स्मैल आए तो आप बालों को दोबारा माइल्ड शैंपू से धो सकती है।

फायदा 

बालों के लिए अंडा फायेदमंद माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी, ई आदि तत्व बालों को हैल्दी, मजबूत और मुलायम बनाते हैं। इससे बालों का रूखापन दूर होकर सुंदर, घने व मुलायम होते हैं। 

PunjabKesari

- नारियल तेल और शहद कंडीशनिंग

इसके लिए एक कटोरी में 1-1 बड़ा चम्मच नारियल तेल और शहद मिलाएं। अब इसमें 2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदे नींबू रस की मिलाएं। अब बालों को माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। बाद में गीले बालों पर तैयार पेस्ट 5-10 मिनट तक लगाएं। बाद में पानी से बालों को धोएं। 

फायदा 

इससे बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। रुखे, बेजान बाल रिपेयर होकर सुंदर, घने, लंबे, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। 

PunjabKesari


नोट- आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से सामग्री कम या ज्यादा कर सकती है। 
 

Related News