22 DECSUNDAY2024 5:51:31 PM
Nari

आंवला में इन चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर ऑयल, मिलेंगे लंबे व काले बाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 25 May, 2021 10:45 AM
आंवला में इन चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर ऑयल, मिलेंगे लंबे व काले बाल

लड़कियों को लंबे व घने बाल बेहद पसंद होते हैं। मगर इसके लिए बालों की खास केयर करनी पड़ती है। वहीं गलत लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव के कारण सेहत की तरह बालों भी खराब होने लगते हैं। इससे हेयर फॉल, डैंड्रफ, दोमुंहे बालों के साथ-साथ समय से पहले बाल सफेद नजर आने लगते हैं। वैसे तो इन सब के लिए बाजार में बहुत से हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं। मगर उनसे कुछ समय के लिए ही बाल सुंदर लगते हैं। साथ ही ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे भी आते हैं। ऐसे में अगर आप बालों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान है तो आज हम आपको एक घर पर हर्बल तेल बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। ऐसे में बाल लंबे, घने, काले व मजबूत होने में मदद मिलेगी। 

सामग्री

8-10- सुखा आंवला
1 कप- नारियल तेल
हल्की आंच में भुने हुए 20-25- करी पत्ता
1 बड़ा चम्मच- मेथी दाना
1 बड़ा चम्मच- कलौंजी
1/4 कप- कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल)

PunjabKesari

ऐसे करें हर्बल हेयर ऑयल तैयार

. सबसे आंवला, करी पत्ता, कलौंजी व मेरी दाना को मिक्सी में पीस।
. पैन में नारियल और अरंडी का तेल डालकर गर्म करें। 
. अब इसमें आंवला का मिश्रण मिलाकर धीमी आंच में पकाएं। 
. तेल का रंग बदलने पर इसे आंच से उतार दें।
. मिश्रण के होने पर इसे छान कर स्टोर कर लें।

ऐसे करें हर्बल हेयर ऑयल इस्तेमाल

. इस तेल को सोने से पहले या बाल धोने के 1 घंटा पहले लगाएं।
. इसे बालों की जड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे तेल को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।

PunjabKesari

हर्बल हेयर ऑयल लगाने का फायदा

. बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में हेयर फॉल की परेशानी से राहत मिलेगी।
. स्कैल्प की अच्छे से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। ऐसे में बाल तेजी से बढ़ेंगे। 
. डैंड्रफ व ड्राई बालों की समस्या दूर होगी। 
. सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 
. बाल लंबे, घने, मजबूत, काले, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। 

Related News