चेहरे को बेदाग, पिंपल्स से दूर रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनमें पाए जाने वाले केमिकल्स त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इससे त्वचा ड्राई हो सकती हैं। आप चेहरे की समस्याओं से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आपके चेहरे पर पिपंल, ड्राई स्किन और दाग-धब्बों की समस्या से राहत मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
झाईयां और ड्राई स्किन का फेसपैक
आप चेहरे की झाइयां और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए कॉफी, एलोवेरा जेल और सीरम से बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉफी में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन की कई समस्याएं दूर करने में मदद करते हैं। वहीं एलोवेरा जेल में विटामिन-ए और विटामिन-सी पाया जाता है। यह आपकी स्किन को कई समस्याओं से दूर रखेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
सामग्री
कॉफी पाउडर - 3 चम्मच
एलोवेरा जेल - 3 चम्मच
सीरम - 3-4 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका
. सबसे पहले आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें।
. इसके बाद इसमें कॉफी पाउडर डाल दें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद मिश्रण में सीरम मिलाएं।
. सारी चीजों से तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
. 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
. मसाज करने के बाद 9 मिनट तक मास्क को चेहरे पर रहने दें।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
बेसन और हल्दी से बना फेसपैक
आप चेहरे के एक्ने से राहत पाने के लिए बेसन और हल्दी से बना फेसपैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
सामग्री
बेसन - 3 चम्मच
हल्दी - 2 चम्मच
दूध - 3 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका
. सबसे पहले आप एक कटोरी में हल्दी डाल दें।
. इसमें बेसन और दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद थोड़ा सा पानी लगाकर चेहरे पर मसाज करें।
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
पपीते और शहद से बना फेसपैक
चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप पपीते और शहद से बना फेसपैक चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन की रंगत निखारने में मदद करते हैं। वहीं शहद में पाए जाने वाले मॉइश्चराइजिंग तत्व स्किन को कई तरह की समस्याओं से राहत दिलवाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
सामग्री
शहद - 2 चम्मच
पपीता का गुद्दा - 2 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका
. सबसे पहले पपीते के गुद्दे को एक कटोरी में डालें।
. इसके बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
संतरे और दही से बना फेसपैक
संतरे और दही से बने फेसपैक से आप चेहरे को धो सकते हैं। संतरे में पाए जाने वाले विटामिन-सी से चेहरे के ओपन पोर्स खुलते हैं वहीं दूसरी ओर दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन की कई तरह की समस्याओं से राहत दिलवाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
सामग्री
दही - 1 चम्मच
संतरा - 1 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका
. सबसे पहले दही में थोड़ा सा संतरे का रस मिलाएं ।
. दोनों चीजों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 25-30 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।