22 NOVFRIDAY2024 7:16:59 AM
Nari

एक बार लगा कर देखिए फेशियल कराना भूल जाओगे

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 20 Jun, 2020 01:46 PM
एक बार लगा कर देखिए फेशियल कराना भूल जाओगे

अक्सर गर्मियों में धूप की वजह से स्किन पर काले दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। तेज धूप की वजह से स्किन टैनिंग की समस्या भी आम दिखाई पड़ती है। टैनिंग एक ऐसी स्किन प्रॉबल्म है, जिसे आप घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते हैं। जी हां, टैनिंग  हो या फिर कोई भी अन्य स्किन प्रॉबल्म से राहत पाने के लिए आपको आज बताएंगे एक बहुत ही आसान सा होममेड फेस पैक...

 

पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

चंदन पाउडर - आधा चम्मच
बेसन - आधा चम्मच
टमाटर का पेस्ट - आधा चम्मच
दही - 1/4 चम्मच
शहद - आधा चम्मच
नींबू का रस - आधा चम्मच

PunjabKesari, Facepack

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब पैक को 1-2 मिनट तक पड़ा रहने दें, और चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। ताजे पानी से चेहरे को एक दम क्लीन कर लें।

पैक लगाने का तरीका...

-अब इस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।
-आप इस पैक को हर रोज या फिर 1 दिन छोड़कर अपनी सारी बॉडी पर भी लगा सकते हैं। 
-पैक को सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें। 
-हल्के हाथ से स्क्रब करने के बाद पैक को चेहरे से हटा लें। 
-पैक उतारने के बाद चेहरे पर रोज वॉटर अप्लाई करें। 
-इससे आपके चेहरे पर मौजूद सभी दाग-धब्बे खत्म होंगे और चेहरे पर एक दम नया निखार दिखाई देगा।

 

Related News