22 DECSUNDAY2024 12:02:45 PM
Nari

Engagement को बनाना है यादगार तो इस तरह करें घर की सजावट, मेहमान भी करेंगे तारीफ

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 May, 2023 01:11 PM
Engagement को बनाना है यादगार तो इस तरह करें घर की सजावट, मेहमान भी करेंगे तारीफ

घर एक ऐसी जगह है जिसकी सजावट देखने के लिए हर कोई तैयार रहता है। खासकर अगर घर में फंक्शन हो तो फिर तो सजावट करनी और भी जरुरी हो जाती है। सगाई एक ऐसा ही फंक्शन है जिसमें लोग अपने घरों को अलग तरीके से सजाना पसंद करते हैं। आज आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप सगाई पर अपने घर को डेकोरेशन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में....

अगर आप घर को ग्रीन डेकोर लुक देना चाहते हैं तो यह डेकोरेशन एकदम परफेक्ट रहेगी। 

PunjabKesari

इसके अलावा आप एक अलग कॉर्नर बनाकर वहां पर लव बर्ड्स की तस्वीरें लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

स्टेज को आप ऐसे लाइट्स और रंग-बिरंगे फ्लावर्स के साथ सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

मेहमानों को खाना खिलाने के लिए डाइनिंग टेबल को ऐसे डेकोर करके पीछे कपल टू बी का नेम फ्लॉन्ट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह के बैलून भी आप अपने घर में सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर की एंटरेंस पर आप सीढ़ियों में इस तरह कैंडल्स रखकर मेहमानों को एक अच्छा वेलकम दे सकते हैं। 

PunjabKesari

सगाई की अंगूठियों को आप इस तरह प्लेट में डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल और सॉबर लुक के लिए आप इस तरह भी सगाई के लिए घर पर स्टेज तैयार कर सकते हैं। 

PunjabKesari

स्पेशल एक रुम में बैलून और कैंडल्स रखकर आप होने वाले कपल्स के स्पेशल फील करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

एक टेबल पर ऐसे दोनों के लिए गिफ्ट्स सजाकर उन्हें और भी स्पेशल वाली फीलिंग्स दे सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News