अपने घर को सजाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करता है। कोई मंहगी डेकोरेटिव चीजों से अपना घर सजाता है तो कोई हैंडमेड चीजों के साथ अपने घर को सबसे हटके लुक देता है। वैसे तो आमतौर पर महिलाओं को अपने घर को सजाने का बहुत ही शौक होता है इसके लिए वह कई बार कितने पैसे भी खर्च कर देती हैं लेकिन आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप पुरानी चीजों के जरिए अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
बेकार पड़ी चप्पलों में आप छोटा सा कपल लागकर उसमें ऐसे प्लांट्स सजा सकते हैं।
बॉस्केट को आप दीवार पर लगाकर बच्चों के खिलौने और किताबें उसमें डाल सकते हैं।
पुराने पड़े बैग ऐसे लकड़ी पर लटकाकर आप उनमें रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें डाल सकते हैं।
कांच की बोतलों में आप लाइट्स डालकर उन्हें घर के अलग-अलग कोने में रख सकते हैं।
पुराने पड़े टायरों को पेंट करके इनमें अपने मनपसंदीदा फूल आप लगा सकते हैं।
बॉक्सेज में ऊपर से हैंडल लगाकर आप उनमें कपड़े डालकर रख सकते हैं।
पुराने कांच के गिलासों में आप आर्टिफिशयल फ्लॉवर लगाकर डाइनिंग टेबल या फिर लिविंग एरिया में रख सकते हैं।
छोटे-छोटे कपों में आप अलग फूल लगाकर अपने बालकनी एरिया को डेकोरेट कर सकते हैं।
पुराने जूतों को पेंट करके उनमें आप रंग-बिरंगे फूल लगा सकते हैं।
पुरानी साईकिल को पेंट करके आप उसमें फूल और कुछ पौधे लगा सकते हैं।