23 APRWEDNESDAY2025 4:44:27 PM
Nari

हनुमान जी को आज मंगलवार के दिन चढ़ाएं सिंदूर, दूर होंगी जीवन की सभी बाधाएं

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Apr, 2025 09:52 AM
हनुमान जी को आज मंगलवार के दिन चढ़ाएं सिंदूर, दूर होंगी जीवन की सभी बाधाएं

नारी डेस्क: आज 15 अप्रैल 2025 है और आज का दिन मंगलवार है, जो कि बजरंगबली हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है। इस खास दिन अगर एक विशेष उपाय किया जाए, तो जीवन में आ रही अनेक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

आज का पंचांग

15 अप्रैल को सुबह 10:56 बजे तक द्वितीया तिथि रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी। साथ ही आज पूरे दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह संयोग पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना है बेहद शुभ

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि यदि मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाए, तो भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है। सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।

ये भी पढ़ें: 1 क्विंटल ड्राई फ्रूट से सजा श्याम बाबा का दरबार, देखिए इस बार का अनोखा श्रृंगार

सिंदूर चढ़ाने की विधि

हनुमान जी को चढ़ाने वाला सिंदूर नारंगी रंग का होना चाहिए। उसमें चमेली का तेल या सरसों का तेल मिलाकर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के दाहिने कंधे पर तिलक लगाएं। यह उपाय करने से मंगल ग्रह भी शुभ प्रभाव देने लगता है। हनुमान जी को मंगलवार के दिन सिंदूर चढ़ाने से भक्तों को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। यह उपाय जीवन में आ रही तमाम रुकावटों को दूर करता है और रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करता है। सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति को रोगों और शत्रुओं से सुरक्षा मिलती है, जिससे जीवन अधिक सुरक्षित और सहज बनता है। इसके साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाता है। करियर में तरक्की मिलती है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है।  यह उपाय जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति लेकर आता है, जिससे संपूर्ण जीवन सुखमय बनता है।

PunjabKesari

हनुमान जी को प्रसन्न करने के अन्य उपाय

सिंदूर चढ़ाने के साथ-साथ मंगलवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ भी करना बेहद फलदायक माना जाता है। साथ ही हनुमान जी को गुड़-चना, केला या लड्डू का भोग लगाना भी शुभ होता है।

आज 15 अप्रैल 2025, मंगलवार के दिन, श्रद्धा और विधिपूर्वक हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाकर यदि यह अचूक उपाय किया जाए, तो निश्चित रूप से जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस किया जा सकता है। भक्तों को चाहिए कि वे इस शुभ अवसर का लाभ उठाएं और बजरंगबली की कृपा प्राप्त करें।
 


 

Related News