
नारी डेस्क: कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान को जीने की एक नई वजह मिल गई है। वह शादी के बंधन में बंध गई है, उन्होंने कुछ देर पहले ही रॉकी जायसवाल के साथ अपने नए रिश्ते की घोषणा कर दी है। दोनों ने दुनिया को बता दिया कि अगर प्यार मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना भी आसानी से हो जाता है। मुश्किल वक्त में रॉकी ने अपनी लेडी लव का कभी साथ नहीं छोड़ा और अब हीना को अपनी दुल्हनिया बनाकर उन्हाेंने अपने प्यार की मजबूती का सबूत दे दिया है।

हिना ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा- , "दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जन्मों-जन्मों तक बना रहेगा। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं। आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। #MM'sMinimalistBride #TwinFlame #OurLoveStory #SoulBound एकमात्र और एकमात्र MM का एक विशेष टुकड़ा"।

इनकी लव स्टोरी की बात करें तो हिना और रॉकी की पहली मुलाकात लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। हिना शो में मुख्य किरदार अक्षरा थीं, जबकि रॉकी जायसवाल सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बावजूद, ये दोनों अपने रिश्ते के बारे में चुप रहे, जब तक कि हिना ने रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर नहीं की, जिसमें उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया गया। हालांकि, बाद में रॉकी 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के एक एपिसोड में दिखाई दिए, जिसमें हिना भाग ले रही थीं। वह 'बिग बॉस 11' के सफर के दौरान भी उनसे मिलने गए थे।

जब रॉकी ने हिना से बिग बॉस के घर में मिलकर उन्हें प्रपोज किया, तो फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया।रॉकी और हिना न सिर्फ कपल हैं, बल्कि एक-दूसरे के करियर में भी सपोर्टिव पार्टनर हैं। रॉकी ने हिना के कई प्रोजेक्ट्स में उन्हें डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और ट्रैवल वीडियोज़ खूब वायरल होती रहती हैं। उनकी बॉन्डिंग देखकर फैन्स उन्हें ‘परफेक्ट कपल’ मानते हैं।

दोनों कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में शादी से इंकार नहीं किया। अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधकर सभी सवालों के जवाब दे दिए। हिना और रॉकी की लव स्टोरी इस बात का उदाहरण है कि अगर भावनाएं सच्ची हों और एक-दूसरे का सम्मान हो, तो प्यार हर हाल में फलता-फूलता है – चाहे वो शो का सेट हो या रियल लाइफ।