
नारी डेस्क: हिना खान भारत की सबसे पसंदीदा टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं, उन्हें आज भी फैंस से उतना ही प्यार मिलता है जितना डेली सोप, ये रिश्ता क्या कहलाता है के समय मिलता है। भले ही हिना पर्दे से दूर है लेकिन लोगों के दिलों में उनकी एक अलग ही जगह है। उस समय लाखों लाेगों का दिल टूट गया था जब हिना ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझने की खबर दी थी। उम्मीद खोने के बजाय वह बीमारी से बहादुरी से लड़ रही है और अपने इलाज से लगातार अपडेट अपने सोशल मीडिया पर साझा करती है। हाल ही में उन्होंने बताया कि इस सब में उनकी मां पर क्या बीत रही है।

हिना खान ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी और इलाज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी मां अक्सर अपना दुख छिपाने की कोशिश करती हैं और बालकनी में रो कर अपनी भावनाएं व्यक्त करती हैं। हिना बताती हैं कि वह अपने इलाज के दौरान बहुत दर्द में रही हैं, ऐसे में उनकी मां ये सब देख खुद को संभाल नहीं पाती थी। उन्होंने कहा- “वो बालकनी का स्लाइडिंग दरवाजा बंद करके बैठ जाती हैं और रोती हैं। कभी-कभी मेरे सामने भी रो देती हैं। इसके अलावा नमाज में बहुत रोती हैं।” इसके साथ ही हिना ने खुलासा किया कि वह और उनकी मां अक्सर इस बारे में सोचते हैं कि अगर उनके पिता जिंदा हो तो वह ब्रेस्ट कैंसर के बारे में सुनकर कैसा रिएक्ट करते।

याद हो कि हिना ने 2021 में अपने पिता असलम खान को खो दिया, वह अकसर उनकी बातें करती रहती हैं। हिना ने अपने पिता को याद करते हुए कहा- "पाप मेरे साथ रानी की तरह व्यवहार करते थे, वह मुझे इस हालत में नहीं देख पाते, मेरी मां और मैं अक्सर बात करते हैं कि क्या होता अगर वो होते तो। यह अच्छा है कि उन्होंने मुझे इस तरह नहीं देखा।" इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की तारीफ में कहा कि- "मुझे अपने जीवन में सही पार्टनर मिला है। हर लड़की रॉकी जैसा पार्टनर पाने की हकदार है। वह बहुत अच्छा है।"

बता दें कि हिना खान पिछले काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात उनके शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग के दौरान हुई थी और जल्द ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। हाल ही में वे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर पहुंचे, जहां हिना ने बताया कि कैसे रॉकी इस मुश्किल सफर में लगातार उनके साथ रहे। खैर फैस उनके जल्द से जल्द मुश्किल वक्त के खत्म होने की दुआ कर रहे हैं।