वैसे तो अमृतसर अपने- आप में एक फेमस पर्यटन स्थल है, जहां पर लोग दूर- दूर से गोल्डन टेंपल, दुर्गियाना मंदिरऔर जलियाँवाला बाग जैसी जगहों को घूमने आते हैं। यहं के टेस्टी खाने का तो कोई जवाब ही नहीं, लेकिन क्या आपको पता है कि अमतृसर के पास कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन भी है जहां पर आप वीकेंड में सुकून के पल बिता सकते हैं....
थनीक पुरा
अमृतसर से थनीक पुरा पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं, फॉरेस्ट कैम्पिंग के लिए जा सकते हैं। यहां पर कई सारे प्राचीन कुएं की यात्रा करना न भूलें, जो इस जगह के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अमृतसर से थनीक पुरा 152 km की दूरी पर है।
बकलोह
ये हिल स्टेशन अमृतसर से करीब 177 किमी पर स्थित है। ये एक शांत हिल स्टेशन है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में कई मंदिर हैं।
डलहौजी
ये अमृतसर से 198 किमी दूर है। प्रकृति की गोद में बसा ये हिल स्टेशन भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक है।
खज्जियार
ये अमृतसर से करीब 211 किमी की दूरी पर स्थित चीड़ और देवदार जैसे कोनिफर्स के हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है।
पालमपुर
अमृतसर से 228 किमी दूर पलामपुर वीकेंड पर घूमने के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां आप चाय के बागानों से लेकर अजीब लेकिन खूबसूरत मठों का नजारा देखने को मिलेगा।
चैल
ये हरा- भरा हिल- स्टेशन अमृतसर से 328 किमी दूर है। इस हिल स्टेशन में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान है। यहां और भी कई आकर्षक केंद्र हैं।