वैसे तो दिवाली के वक्त ही कैंडल डेकोरेशन देखा जाता है। मगर क्या आपको पता है कि आप अपने घर को कैंडल से किसी भी त्यौहार पर नया लुक दे सकते है। जी हां, मार्केट में हिना कैंडल( Henna Candle) ने अपनी एक अलग जगह बना ली है। हर कोई इन कैंडल्स को अपने घर की साज-सज्जा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में आपके लिए हिना कैंडल के कई आइडियाज लाए है।