23 DECMONDAY2024 5:20:14 AM
Nari

डायबिटीज-मोटापा को रखना है दूर तो इस बर्तन में पीना शुरु करें पानी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 May, 2020 03:03 PM
डायबिटीज-मोटापा को रखना है दूर तो इस बर्तन में पीना शुरु करें पानी

बीमारियों से बचने के लिए लोग तांबे के रबर्तन में पानी पीते हैं। मगर, लकड़ी के बर्तन में पानी पीकर भी आप आप कई बीमारियों से बचे रह सकते है, खासकर विजयसार की लकड़ी। पुराने समय में भी लोग विजयसार की लकड़ी से बने बर्तनों में पानी पीते थे व भोजन करते थे, जिससे बीमारियां उनसे कोसो दूर रहती थी।

चलिए आपको बताते हैं कि विजयसार की लकड़ी में पानी पीने से आपको क्या-क्या फायदे होते हैं...

क्यों फायदेमंद है विजयसार की लकड़ी?

दरअसल, इस लकड़ी के बर्तन में पानी पीने शरीर में से जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं। यह लकड़ी भारत, नेपाल और श्रीलंका में पाई जाती है। आयुर्वेद के अनुसा,र विजयसार की लकड़ी में औषधीय गुण होने के कारण इसमें पानी पीने से कई रोग दूर हो जाते है। हल्‍के या गहरा लाल रंग की यह लकड़ी आपको किसी आयुर्वेदिक औषधि की दुकान से मिल जाएगी। इसके अलावा आप इस लकड़ी से बने गिलास लेकर इसमें पानी पी सकते है।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

विजयसार की सूखी लकड़ी के 25 ग्राम टुकड़े को पीस लें। इसके बाद एक मिट्टी का बर्तन में पानी डालकर इस लकड़ी के पाउडर को मिक्स करें। सुबह इसे छानकर खाली पेट पीएं। इसके अलावा रोजाना दिन में 8-10 गिलास पानी इस लकड़ी के बर्तन में डालकर पीने से आप कई बीमारियों से बचे रह सकते है।

विजयसार की लकड़ी के बर्तन में पानी पीने के फायदे
डायबिटीज

इस लकड़ी के बर्तन में रातभर पानी रखें और सुुबह खाली पेट पीएं। इससे शुगर कंट्रोल में रहेगी। आप चाहें तो इसके पाऊडर का सेवन भी कर  सकते हैं।

PunjabKesari

अर्थराइटिस

इससे हड्डियों व मासंपेशियों में मजबूती आती है, जिससे आप गठिया, जो़ड़ों में दर्द और अर्थराइटिस से बचे रहते हैं।

यूरिक एसिड

इस लकड़ी के बर्तन या इसका पानी पीने से शरीर में 'यूरिक एसिड' कम होता हैं, इस रोग में राहत मिलती है।

हाई ब्लड प्रेशर

खाली पेट इस बर्तन में पानी पीने से ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा इससे हाथ-पैरों के कंपन्‍न भी दूर होती है।

PunjabKesari

दिल को रखे स्वस्थ

इससे ब्लड सर्कुलेशन सही व कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

स्किन प्रॉब्लम्स

स्किन एलर्जी, खाज-खुजली और बार-बार फोडे-फिंसी होने की समस्या को दूर करने के लिए दिन में 2 बार इस लकड़ी का पानी पीएं। इसका पाऊडर गुनगुने पानी के साथ लेने से भी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है।

वजन घटाए

इससे शरीर का एक्स्ट्रा फैट कम होता है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है। इससे वजन कम करने में काफी मदद मिलती है।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News