22 DECSUNDAY2024 5:16:18 PM
Nari

मां बनी सिंगर हर्षदीप कौर, बोलीं- हमारा जूनियर 'सिंह' आ गया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Mar, 2021 03:50 PM
मां बनी सिंगर हर्षदीप कौर, बोलीं- हमारा जूनियर 'सिंह' आ गया

साल 2021 कई सेलेब्स के लिए खुशियां लेकर आया है। किसी के घर शहनाइयां गूंजी तो किसी के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी। इसी बीच खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड सिंगर और फेमस सूफी गायक हर्षदीप कौर के घर बेटे की किलकारियां गूंजी है। हर्षदीप ने बीते दिन यानि 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया है। खुद हर्षदीप कौर ने मां बनने की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

हर्षदीप ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें सिंगर बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए पति के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही तस्वीर में लिखा है- It's a Boy, साथ ही बेटे के जन्म की तारीख बताई गई है। 

 

पोस्ट शेयर कर हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया। हमारा जूनियर 'सिंह' आ गया है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं।'

PunjabKesari

बता दें सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस के साथ शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था। हर्षदीप ने लिखा था, 'इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। जो आधा मेरा अंश है और आदा उसका जो जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। मार्च 2021 में जूनियर कौर / सिंह का आगमन। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।'

Related News