31 DECTUESDAY2024 8:36:06 PM
Nari

Halloween पार्टी पर इन मेकअप आइडियाज से बच्चे का लुक बनाएं Scary

  • Edited By neetu,
  • Updated: 31 Oct, 2021 12:26 PM
Halloween पार्टी पर इन मेकअप आइडियाज से बच्चे का लुक बनाएं Scary

हैलोवीन डे पर लोग खासतौर पर भूतिया थीम पार्टी रखते हैं। इस दौरान लोग भूतिया तरीके के कपड़े पहनने के साथ मेकअप करते हैं। इस पार्टी में बच्चे से लेकर बड़ों तक हर कोई खूब एन्जॉय करता है।

PunjabKesari

ऐसे में अगर आपके बच्चे ने भी हैलोवीन पार्टी पर जाना है तो आप उसका घर पर आसानी से भूतिया मेकअप कर सकती है।

PunjabKesari

चलिए जानते हैं इसे करने का तरीका...

PunjabKesari

इसके लिए काजल से बच्चे की आईब्रोज को अलग आकार देकर उसे भर दें। साथ ही मेकअप से नकली दांत बना लें।

PunjabKesari

आप डरावना लुक देने के लिए बच्चों का इस तरह से मेकअप भी कर सकती है।

PunjabKesari

इसके लिए बच्चे के चेहरे पर पाउडर लगाकर काजल से निशान बनाएं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

आप बच्चे को सिंपल लुक भी दे सकती है। इसके लिए काजल से बच्ची के नाक को दोनों ओर काजल से लाइनें मार दें।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

Related News