देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचाया हुआ है। वहीं ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। दिल्ली के अस्पताल इस समय ऑक्सीजन के किल्लत का सामना कर रहे हैं। इसी बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना मरीजों के लिए आगे आया है। गुरुद्वारे की तरफ से कोरोना संक्रमितों के लिए 'ऑक्सीजन लंगर' शुरू किया गया है।
गुरुद्वारे के परिसर में ऑक्सीजन की आपूर्ति
इसके साथ ही गुरुद्वारे की तरफ से पीड़ितों को अस्पताल में बेड न मिलने तक अपने परिसर में ही ऑक्सीजन की आपूर्ति देने का वादा किया गया है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी का कहना है कि वह खुद ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का या देने का काम नहीं कर रहे बल्कि वह लोगों से कह रहे हैं कि पीड़ित के साथ इंदिरापुरम गुरुद्वारे में आएं जहां वो उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएंगे।
20 से 25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की अपील
उन्होंने आगे कहा कि बात चाहे दो घंटे की हो या आठ घंटे की, जब तक मरीज को अस्पताल में बेड नहीं मिल जाता, वह तब तक उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएंगे। गुरप्रीत सिंह रम्मी ने गाजियाबाद के डीएम और सांसद वी.के.सिंह से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बैकअप के लिए 20 से 25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं। रम्मी ने कहा कि 25 सिलेंडर से 1,000 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
गौरतलब है कि आए दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड फुल होने की वजह से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए खुद ही ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भटक रहे हैं।