11 SEPWEDNESDAY2024 6:29:00 AM
Nari

शादी के बंधन में बंधे गुरदास मान के बेटे, बॉलीवुड कलाकारों ने मचाई धूम

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 31 Jan, 2020 06:02 PM
शादी के बंधन में बंधे गुरदास मान के बेटे, बॉलीवुड कलाकारों ने मचाई धूम

पंजाबी गायकी के सरताज गुरदास मान के बेटे गुरइक मान होशियारपुर के मुंडियां जट्‌टां की सिमरन कौर मुंडी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने पटियाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में लावां फेरे लिए। इस दौरान दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

PunjabKesari

पंजाबी फिल्म जगत और बाॅलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने गुरइक मान की शादी में शिरकत की।

PunjabKesari

PunjabKesari

इससे पहले गुरुवार को बारादरी स्थित होटल में गुरइक और सिमरन कौर की मेहंदी की रस्म निभाग गई।

 

इस मौके पर गुरइक ने खुद अपनी होने वाली दुल्हन सिमरन कौर मुंडी के हाथों में मेहंदी लगाई। हनी सिंह, कपिल शर्मा, सरगुन मेहता और एम्मी विर्क समेत 102 मेहमान दो दिन से गुरइक मान की शादी के लिए पटियाला में हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

गुरइक मान के हल्दी-बटना लगाने की रस्म में पिता गुरदास मान ने अपने गीत 'मुड़-मुड़ याद सतावे पिंड दीयां गलियां दी' पर जमकर डांस किया। मेहमानों के लिए शानदार कॉकटेल पार्टी भी रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड कलाकारों और गायक मीका, बादशाह, हर्षदीप ने खूब रंग जमाया। बता दें गुरइक मान वीडियो डायरेक्टर हैं, जबकि सिमरन कौर मुंडी मुंबई में माॅडल हैं।

Related News