26 DECTHURSDAY2024 5:23:35 PM
Nari

Grammy Awards में अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंचे सेलेब्स, देखकर चकरा जाएगा सिर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Mar, 2021 05:34 PM
Grammy Awards में अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पहुंचे सेलेब्स, देखकर चकरा जाएगा सिर

बीते दिन यानि 14 मार्च को 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन देर से किया गया। इस दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का रेड कार्पेट पर अलग अंदाज देखने को मिला। सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट पहन रेड कार्पेट पर उतरे। जहां लोगों ने कुछ सेलेब्स के लुक की तारीफ की तो वहीं कुछ को देख तो उन्होंने अपना सिर ही पकड़ लिया। तो चलिए नजर डालते हैं उन सिंगर और सितारों की ड्रेस पर जिनका अजीबोगरीब फैशन देख आपका भी सिर चकरा जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

Doja Cat ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। जो बेहद बोल्ड थी। 

PunjabKesari

सिंगर बियोंसे ने ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस कैरी की थी। 

PunjabKesari

Megan Thee Stallion ने नारंगी कलर का साइड कट गाउन पहना। जिसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस कैरी किया था।  

PunjabKesari

Noah Cyrus की आजीबोगरीब व्हाइट ड्रेस देख लोगों ने कहा कि बेडशीट ही लपेट कर आ गई।

PunjabKesari

Violinist Mapy की पतली ड्रेस पहनकर पहुंची। इस ड्रेस में उनके अंडर गारमेंट्स साफ दिख रहे थे। 

PunjabKesari

Jhené Aiko पिंक फ्रिल गाउन में दिखाई दीं।

PunjabKesari

दुआ लीपा ने पिंक कलर का शीर और अटेलियर वर्साचे गाउन पहना।

PunjabKesari

Billie Eilish ऊपर से लेकर नीचे तक सेम आउटफिट पहने दिखें। यहां तक के उनके नाखून से लेकर मास्क भी कपड़ों से मैचिंग था।

PunjabKesari

Gabriella Sarmiento Wilson (H.E.R.) पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आई। साथ में उन्होंने मैचिंग ग्लासेस भी कैरी किए थे।

PunjabKesari

Phoebe Bridgers कंकाल के डिजाइन की ब्लैक ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर उतरीं। 

PunjabKesari

Related News