22 DECSUNDAY2024 12:02:15 PM
Nari

'मैं पत्नी के साथ घर से बाहर निकलने से भी डरता था', गोविंदा के अपनी शादी को लेकर खुलासे

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 07 May, 2021 05:08 PM
'मैं पत्नी के साथ घर से बाहर निकलने से भी डरता था', गोविंदा के अपनी शादी को लेकर खुलासे

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने जमाने के सुपरस्टार रह चुके हैं और आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए गोविंदा ने काफी स्ट्रगल किया। करियर के शुरुआत में उन्होंने अपनी शादी की बात भी छिपाकर रखी थी, जिसके पीछे था एक डर..

इस डर का जिक्र उन्होंने खुद किया था। सिमी ग्रेवाल के चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हुए गोविंदा ने कहा था कि मेरे पास एक वक्त 70 से ज्यादा फिल्में थीं। काम इतना था कि मुझे एक दिन में 5-5 फिल्मों की शूटिंग करनी होती थी। एक्टर ने कहा, 'मुझे कुछ लोगों ने डरा दिया था कि अभी तुम्हें लड़कियां लेटर लिखती हैं। तुम्हें प्यार करती हैं। शादी के बाद तुम्हारी फैन फॉलोइंग खत्म हो सकती है।'

एक साल तक छिपाई शादी

आगे गोविंदा ने कहा, ' एक साल तक हमने ये बात छुपाई रखी, जब तक हमारी बेटी नहीं हुई थी। हम बहुत कम बाहर जाते थे। जब भी कोई पूछता तो मैं इधर-उधर भाग जाया करता था।'  गोविंदा के मुताबिक, 'मुझे लगता था कि ये किसी का भेजा हुआ है। वे मेरे करियर को तबाह कर देगा। मेरे लिए करियर किसी गुड़िया की तरह था कि कोई इसे छीन न लें। हालांकि, ये मेरी गलती थी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो 15 साल की उम्र में सुनीता गोविंदा को दिल दे बैठी।पहली नजर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इनकी शादीशुदा जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन इन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। एक इंटरव्यू में गोविंदा की वाइफ सुनीता ने कहा था कि जब मेरी शादी हुई थी, तो मां ने मुझसे कहा था कि मैं अपने पति का घर तभी छोड़ सकती हूं, जब मैं मर जाऊं।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

सुनीता से दो बार शादी कर चुके हैं गोविंदा

बता दें कि साल 2015 में गोविंदा ने पत्नी सुनीता से दूसरी बार शादी की। गोविंदा अपनी मां के बेहद करीब थे और उनकी मां ने  कहा था कि वह 49 साल में दोबारा पूरे रीति रिवाज से शादी करें। गोविंदा काफी वक्त से फिल्मों से दूर है लेकिन एयरपोर्ट व इवेंट में पत्नी के साथ स्पॉट होते रहते हैं।

Related News