03 APRTHURSDAY2025 7:04:59 AM
Nari

नवरात्र के पहले दिन हुई मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 30 Mar, 2025 05:48 PM
नवरात्र के पहले दिन हुई मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

नारी डेस्क: चैत्र नवरात्र और हिंदी नव वर्ष के पहले दिन गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शनिवार-रविवार की देर रात मां और 10 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना में 18 वर्षीय बड़ी बेटी बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कैसे हुई वारदात?

रविवार रात करीब 2 बजे गांव के ही रहने वाले संजय और उसके परिवार के कुछ लोगों ने मकान के पीछे से दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। बरामदे में सो रही 35 वर्षीय पूनम और उसकी 10 वर्षीय बेटी अनुष्का पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी गला काटकर हत्या कर दी।

बड़ी बेटी को भी मारने की धमकी

वारदात के दौरान पूनम की 18 वर्षीय बड़ी बेटी खुशबू घर के अंदर अपने कमरे में सो रही थी। जब उसने छोटी बहन अनुष्का की चीख सुनी तो वह जाग गई और बाहर झांककर देखा। इस दौरान आरोपी संजय ने उसे धमकी दी कि अगर बाहर आई तो उसे भी मार दिया जाएगा। डर के मारे खुशबू ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

परिवार और गांव वाले पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पूनम के ससुर राम जी निषाद और देवर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पूनम और अनुष्का खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थीं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। अनुष्का ने कुछ घंटे तक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

क्या था हत्या का कारण?

मृतका पूनम के ससुर ने बताया कि उनके बेटे रविंद्र निषाद की दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से बहू पूनम अपनी बेटियों के साथ गांव से अलग मकान में रहती थी।
गांव के ही एक युवक से पूनम के प्रेम संबंध थे, जिससे पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि पूनम ने पहले पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी, जिससे आरोपी नाराज था।

पुलिस की कार्रवाई

गोरखपुर के एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मृतका की बड़ी बेटी खुशबू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिससे जल्द ही हत्या के असली कारण का खुलासा किया जाएगा।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूनम काफी शांत स्वभाव की महिला थीं और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद उनकी मौत का कारण बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
 

 

 

Related News