22 DECSUNDAY2024 10:57:50 PM
Nari

कम खर्च और खूबसूरत पौधों के साथ किचन को दें सुंदर लुक

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 31 Jan, 2020 02:55 PM
कम खर्च और खूबसूरत पौधों के साथ किचन को दें सुंदर लुक

हर औरत चाहती है कि घर की किचन दिखने में हमेशा साफ-सुथरी और अट्रैक्टिव लगे। मगर कई बार किचन को सुंदर बनाने के चक्कर में काफी खर्च करने की जरुरत पड़ती है। यदि आप चाहें तो कम खर्चे में भी किचन को खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। आपकी किचन को सुंदर बनाने में आपकी मदद करेंगे हरे-भरे पौधे। आइए नजर डालते हैं किचन को सजाने के लिए खूबसूरत आइडियाज पर...

Image result for interior kitchen tips",nari

आप इस तरह किसी भी बेल वाले पौधे के साथ किचन को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। 

Image result for interior kitchen tips",nari

किचन शेल्फ पर पड़े पौधे भी बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं। आप इनमें अपनी मनपसंद हर्बस, जैसे कि हरा धनिया और पुदीना जैसी हर्बस लगा सकते हैं। 

Image result for plants in kitchen",nari

Image result for plants in kitchen",nari

अगर आपकी किचन के पास Window है तो आप काफी लकी है, क्योंकि किचन की खिड़की में हरे-भरे पौधे रखकर आप इसे काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। 

Image result for plants in kitchen",nari

हैंगिग प्लांट्स भी आपकी किचन को सुंदर बनाने में मदद करते हैं। आप अलग-अलग शेल्फ पर डिफ्रेंट हर्बस और फूलों के साथ रसोई घर में लगा सकते हैं। 

Image result for plants in kitchen",nari

अगर आपको किचन व्हाइट है तो इस तरह से डार्क ग्रीन प्लांटस रसोई घर को एक बहुत शुद्ध और सुंदर लुक देंगे। 

Image result for plants in kitchen",nari

अगर घर का गार्डन काफी बड़ा है तो आप ट्रांसपेरेंट किचन भी बनवा सकते हैं। इससे कुदरत के करीब रहकर कुकिंग करने का आनंद भी आप उठा पाएंगी। 

Image result for kitchen in garden",nari

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News