त्यौहारी सीजन में घर की सजावट भी त्योहारों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए। आज हम आपको लिविंग रूम को न्यू लुक देने के लिए ट्रैडिशनल लुक में सजाने के आइडिया के बारे में बता रहे हैं-
डैकोरेशन में इस्तेमाल करें लाल और सफेद रंग
त्यौहारी सीजन में लिविंग रूम को सजाने के लिए लाल और सफेद रंग का यूज करें। खिड़कियों और दरवाजे पर लाल और सफेद कलर कॉमबिनेशन करके परदे लगाएं। सोफा कवर और तकिए के गिलाफ में भी लाल और वाइट रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। वॉल को भी रेड और वाइट कलर दे सकती हैं।
लिविंग रूम को दें मटैलिक लुक
लिविंग रूम को खास बनाने के लिए आप इसे मटैलिक टच भी दे सकती हैं। मटैलिक के साथ कॉम्बिनेशन करते हुए दरवाजे और खिड़कियों पर सफेद और काले पर्दे भी लगा सकती हैं।
पेंटिंग से सजाएं
दीवारों की सजावट के लिए भगवान गणेश, बुद्ध और नदियों की पेंटिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। वॉल डैकोरेशन के लिए हैंगिंग एक्सैसीज में ओम, स्वास्तिक और लक्ष्मी-गणेश वाली सजावटी चीजें रूम को ट्रैडिशनल टच देंगी।
चमकीलें रंगों का करें यूज
त्योहारों पर लिविंग रूम को कुछ हटके सजाना चाहती हैं तो चमकीले रंगों का इस्तेमाल करें। इसके लिए फर्नीचर, पर्दे और दूसरी डेकोरेशन एक्सैसरीज के लिए लाल, पीला, गोल्डेन और पर्पल कलर का यूज कर सकती हैं।
फूलों और प्लांट से करें डेकोरेट
बैठक रूम को आकर्षक बनाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का गुलदस्ता लगा सकती हैं। इसके अलावा इंडोर प्लांट से भी लिविंग रूप को डेकोरेट करें। ये प्लांट घर की शोभा को चार चांद लगा देंगे।