किस्मत कब और कहां बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन बहुत से लोग इस बात को मानते नहीं है। सड़कों पर रहने वाले इंसान ने कभी भी नहीं सोचा होता कि उसका भी अपना कोई घर हो सकता है। लेकिन वो एक कहावत है कि- 'भगवान के घर देर है अंधेर नहीं' । ऐसा ही कुछ हुआ जब इस शख्स पर भगवान की मेहर हुई जब सड़क पर रहने वाले इस शख्स के साथ एक महलों की लड़की ने शादी कर ली।
शापिंग करते हुई मुलाकात
महिला शपिंग करने गई थी। जहां उनकी मुलाकात एक सड़क पर बैठे भिखारी से हो गई। उस महिला ने उसे पैसे देने की कोशिश की लेकिन उस शख्स ने पैसे लेने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला उस बात को काफी लंबे समय तक सोचती रही। गौरतलब है कि महिला का नाम जैस्मीन ग्रोगन है। खबरों की मानें तो एक दिन वह शॉपिंग करने के लिए वह मॉल में गई और वहां सड़क पर बैठे भिखारी से उसे प्यार हो गया। जिसके बाद वो उसे अपने घर ले गई और दोनों ने शादी कर ली।
खुद शेयर की एक अनोखी प्रेम कहानी
खबरों की मानें तो जैस्मीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर लोगों को बताया कि - जब वह मॉल से शापिंग करके बाहर आ रही थी। तब उनकी मुलाकात मैकॉली से हुई। उनके हाथ में ज्यादा सामान देखते हुए मैकॉली ने उनकी मदद की। जिससे वो बहुत ही इम्प्रेस हुई। इसके बाद जैस्मीन ने उन्हें लंच के लिए पूछा और उसने हां कर दी। दोनों में बातचीत होनी शुरु हो गई। जैस्मीन मैकॉली की मदद करने लग गई। उन्होंने मैकॉली को एक छोटा सा फोन भी खरीद कर दिया। होटल में रहने के लिए एक कमरा भी लेकर दिया। जैस्मीन घर पर आकर सिर्फ उनके बारे में सोचती रहती थी। धीरे -धीरे दोनों को प्यार होता गया। थोड़े दिन बाद दोनों लंच पर मिले । उस समय भी उन्होंने उसे थोड़े कपड़े दिए और अपने घर ले आई।
दोनों शादी के बंधन में बंध गए
पहली मुलकात में दिल देने वाली जैस्मीन ने अपने दिल की बात मैकॉली को बता दी। उन्होंने भी बिना कुछ समझे हां कर दी । जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद मैकॉली ने भी अपना लुक बदल लिया। उन्होंने बाल कटवा लिए , चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी भी कटवा ली। अच्छी नौकरी मिलने के बाद दोनों बहुत ही अच्छा लाइफस्टाइल बिताने लगे। दोनों के दो बच्चे भी हैं और अपनी जिंदगी बहुत ही खुशी के साथ बिता रहे हैं