15 DECMONDAY2025 10:38:59 AM
Nari

गाजियाबाद के छात्र रिजवान ईरान में फंसा, तीन दिनों से परिजनों से नहीं हुआ संपर्क, परिवार में बढ़ी चिंता

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Jun, 2025 04:39 PM
गाजियाबाद के छात्र रिजवान ईरान में फंसा, तीन दिनों से परिजनों से नहीं हुआ संपर्क, परिवार में बढ़ी चिंता

नारी डेस्क: गाजियाबाद के लोनी निवासी छात्र रिजवान, जो एक साल पहले ईरान की राजधानी तेहरान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए थे, इसराइल और ईरान के बीच हाल ही में शुरू हुई जंग के बीच ईरान में फंस गए हैं। पिछले तीन दिनों से रिजवान से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे परिवार में गहरा तनाव और चिंता बढ़ गई है।

रिजवान की पढ़ाई और परिवार

रिजवान के परिवार में उनके पिता मोहम्मद अली, जो किराना की दुकान चलाते हैं, मां चमनरानी, तीन बहनें और एक छोटा भाई जमा मोहम्मद शामिल हैं। रिजवान ने एक साल पहले तेहरान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी। परिवार वाले उसकी सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं और पूरी उम्मीद के साथ उसकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesari

जंग के बीच फंसा रिजवान

ईरान और इसराइल के बीच छिड़ी जंग की वजह से इलाके में हालात खराब हो गए हैं। रिजवान ने रविवार को अपने पिता से बातचीत की थी और बताया था कि आसपास लगातार धमाके हो रहे हैं। उसने कहा कि जिस बिल्डिंग में वह रह रहा है, वह भी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद से वह अपने परिवार से संपर्क में नहीं आ सका है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में ट्रॉली बैग को लेकर बड़ा खुलासा, रिक्शा ड्राइवर से पुलिस को अहम सुराग

परिवार ने की सरकार से मदद की गुहार

रिजवान के परिजनों ने भारत सरकार से मदद की अपील की है। उन्हें भरोसा है कि भारत सरकार जल्द से जल्द ऑपरेशन सिंधू के तहत ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाएगी। परिवार को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ भारतीय छात्रों को पहले ही वापस भारत लाया जा चुका है, जिससे उनकी उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।

परिवार की चिंता और उम्मीद

परिवार के लोग लगातार रिजवान की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं और भारत सरकार से उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। मोहम्मद अली ने बताया कि वे पूरी तरह से सरकार पर भरोसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका बेटा जल्द ही घर लौट आएगा।
  

  

 

Related News