22 DECSUNDAY2024 9:14:19 PM
Nari

इन दो देंशों के बाद अब थाइलैंड में भी LGBTQ+ समुदाय को कानूनी रूप से शादी का मिलेगा अधिकार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Mar, 2024 04:36 PM
इन दो देंशों के बाद अब थाइलैंड में भी LGBTQ+ समुदाय को कानूनी रूप से शादी का मिलेगा अधिकार

थाइलैंड की संसद के निचले सदन ने बुधवार को एक विवाह समानता विधेयक को भारी बहुमत से पारित कर दिया जिसमें समलैंगिक विवाह समेत किसी भी लैंगिक पहचान के लोगों के बीच विवाह संबंधों को मान्यता दी गई है। इस विधेयक के कानून बनने के साथ थाइलैंड किसी भी लैंगिक पहचान वाले जीवनसाथियों के समानता के अधिकार को कानूनी मान्यता देने वाला दक्षिण पूर्व एशिया का पहला देश बन जाएगा। 

PunjabKesari
प्रतिनिधि सभा में उपस्थित 415 सदस्यों में से 400 ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया, वहीं 10 लोगों ने इसके खिलाफ मतदान किया। पांच सदस्यों ने मतदान से दूरी बनाई या उसमें भाग नहीं लिया। विधेयक में नागरिक और व्यावसायिक संहिता में संशोधन कर ‘पुरुषों और महिलाओं' तथा ‘पति और पत्नी' शब्दों की जगह ‘लोग' और ‘वैवाहिक जीवनसाथी' शब्द डाले गए हैं। यह विधेयक ‘एलजीबीटीक्यू प्लस' दंपतियों को पूरी तरह कानूनी, वित्तीय और चिकित्सा अधिकार प्रदान करेगा। विधेयक अब सीनेट में जाएगा, जो निचले सदन से पारित होने वाले किसी भी विधेयक को बमुश्किल ही कभी खारिज करता है।

PunjabKesari
 इसके बाद विधेयक को थाइलैंड के नरेश की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसके कानून बनने के बाद थाइलैंड दक्षिण पूर्व एशिया का पहला और एशिया में ताइवान तथा नेपाल के बाद तीसरा ऐसा देश बन जाएगा जहां इस तरह का कानून पारित हुआ है। बताया जा रहा है कि संशोधन ‘थाइलैंड में हर किसी के लिए' है चाहे उनकी लैंगिक पहचान कोई भी हो और यह विषमलैंगिक जोड़ों को भी किसी तरह के अधिकार से वंचित नहीं करेगा। 

PunjabKesari
संसद में कहा गया कि -‘इस कानून के माध्यम से एलजीबीटीक्यू प्लस समूह के अधिकार लौटाएंगे। हम उन्हें अधिकार दे नहीं रहे, ये तो मौलिक अधिकार हैं जो इस समूह के लोगों ने गंवा दिए थे।'' हालांकि सांसदों ने कानून में ‘फादर एंड मदर' (माता पिता) की जगह ‘पेरेंट' शब्द को शामिल किए जाने की मंजूरी नहीं दी। समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे कुछ ‘एलजीबीटीक्यू प्लस' दंपतियों के परिवार बनाने और संतान पैदा करने के अधिकार सीमित हो जाएंगे। 

Related News