बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी की खबरों के कारण सुर्खियां बटोर रही है। गौहर और जैद सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। सगाई की तस्वीरें गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। इस बीच एक बार फिर गौहर ने बाॅयफ्रेंड जैद दरबार के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।
इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौहर और जैद दीवाली के त्योहार के जश्न में डूबे हुए हैं। गौहर खान ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे तुम्हारे सब के लिए हैप्पी दीवाली। यह मेरा फेवरेट दीवाली बाॅलीवुड गाना है, तुम्हारा कौन सा है जैद दरबार।'
View this post on Instagram Mere tumhare sab ke liye happppppy Diwali !!!!! From US to alllllll of you ! @zaid_darbar ♥️. This is my fave Diwali Bollywood song , which ones yours ???? #gaza🦋 #HappyDiwali #BeSafe #Spreadlove A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on Nov 9, 2020 at 12:41am PST
Mere tumhare sab ke liye happppppy Diwali !!!!! From US to alllllll of you ! @zaid_darbar ♥️. This is my fave Diwali Bollywood song , which ones yours ???? #gaza🦋 #HappyDiwali #BeSafe #Spreadlove
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on Nov 9, 2020 at 12:41am PST
जिसके बाद जैद दरबार ने कमेंट करते हुए लिखा, 'माशा अल्लाह आपके साथ तो हर गाना अच्छा लगता है।' वहीं अगर बात करें गौहर के लुक की तो वह ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं। गौहर ने ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं जैद कुर्ते पजामे में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
आपको बता दें दोनों को कईं बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में गौहर जब बिग बॉस के घर से वापिस आई थीं तो तब भी वह जैद के साथ स्पॉट की गई थीं। खबरों की मानें तो दोनों 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।