08 JULTUESDAY2025 7:46:41 AM
Nari

कभी बम विस्फोट, तो कभी विमानों  की टककर.... 1978 से लेकर 2025 तक इन खतरनाक हादसें ने रूलाया  पूरा देश

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Jun, 2025 06:53 PM
कभी बम विस्फोट, तो कभी विमानों  की टककर.... 1978 से लेकर 2025 तक इन खतरनाक हादसें ने रूलाया  पूरा देश

नारी डेस्क: एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान गुरुवार को अपराह्न अहमदाबाद से लंदन के लिये उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 230 यात्री, दो पायलट और चालक दल के 10 अन्य सदस्य सवार थे। इस हादसे का देश ही नहीं पूरी दुनिया शोक मना रही है। इस  दुर्घटना से पहले देश की एयरलाइनों के कुछ बड़े विमान हादसे इस प्रकार हैं- 


 1978 के हादसे में गई थी 213 यात्रियों  की जान

01 जनवरी 1978 को एयर इंडिया की उड़ान संख्या 855 का बोइंग 747 विमान मुंबई से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अरब सागर में गिर गया । विमान के सभी 213 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मृत्यु हो गई । 
 

1985 में विस्फोट से  गई 329 यात्रियों की जान 

23 जून 1985 को टोरंटो से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया की उड़ाना संख्या 182 के विमान सम्राट कनिष्क को खालिस्तानी आतंकवादियों ने आयरलैंड तट के पास बम विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गयी। यह भारत का सबसे घातक विमान हादसा माना जाता है।
 

14 फरवरी 1990 को 92 लोगों की हुई थी मौत

14 फरवरी 1990 को बेंगलुरु में एयरबस ए320 विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हादसे में 92 लोगों की मृत्यु हो गयी। 


हरियाणा के चरखी दादरी में गई थी 349 यात्रियों की जान

12 नवम्बर 1996 को हरियाणा के चरखी दादरी में दो विमान हवा में ही टकरा गए थे। इसमें एक विमान सऊदी एयरलाइंस की उड़ान संख्या 763 और दूसरा कज़ाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1907 था। इस हादसे में दोनों विमानों में सवार सभी 349 लोगों की मौत हो गई । 

 

2010 में प्लेन हादसे में गई थी 158 लोगों की

22 मई 2010 को दुबई से मैंगलोर लौट रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान के रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने से 158 लोगों की मौत हो गयी।

 

 2020 में दो हिस्सों में बंट गया था विमान 

07 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड एयरपोटर् पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का वंदे भारत मिशन पर गया विमान दुबई से लौट रहा विमान रनवे से फिसल का दो हिस्सों में टूट गया। इस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई। 

 

2000 में भी हुआ था बड़ा हादसा


17 जुलाई 2000 को अलायंस एयर के विमान के पटना के रिहायशी इलाके में गिरने से 56 यात्रियों की मौत हो गई थी। 
 

Related News