22 DECSUNDAY2024 3:36:10 PM
Nari

Kiara Advani जैसी ग्लोइंग स्किन की है चाह तो अभी अपना लें ये घरेलू नूस्खे

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Feb, 2023 11:05 AM
Kiara Advani  जैसी ग्लोइंग स्किन की है चाह तो अभी अपना लें ये घरेलू नूस्खे

कियारा आडवाणी एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ बहुत ही खूबसूरत भी हैं। लोग कियारा की ग्लोइंग और निखरी त्वचा के कायल है। ऐसे में हर लड़की उनकी ब्यूटी के राज जानना चाहती है। कई ऐसे ट्रिक्स हैं जिन्हें कियारा ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करती हैं। आप भी कियारा के इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं। ये ट्रिक्स आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। आइए जानें आप कौन से ब्यूटी टिप्स फॉलो कर सकती हैं....

PunjabKesari

कियारा आडवाणी के ब्यूटी टिप्स

सनस्क्रीन

चाहे कोई भी मौसम हो, लेकिन बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। सूरज की यूवी किरणें आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। इससे आपकी त्वचा सुस्त और बेजान नजर आने लगती है। इससे आपकी त्वचा भी काली पड़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इसलिए बाहर जाते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।

PunjabKesari

नींबू पानी

कियारा सुबह के समय सबसे पहले नींबू पानी पीती हैं। ये शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने का काम करता है। ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

आइस क्यूब्स

कई बार आंखों और चेहरे पर सूजन आ जाती है।  ऐसे में आप आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइस क्यूब्स से त्वचा की मसाज करें। ये सूजन और थकान को कम करती है। धूप के कारण अगर आपकी त्वचा सुस्त और बेजान हो गई है तो ये उससे भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है। ये झुर्रियों सहित उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने का काम भी करती है।

PunjabKesari

टमाटर और बेसन

आप बेसन और टमाटर से बने फेस पैक और स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये क्लींजर और एक्सफोलिएटर के रूप में बेहतर तरीके से काम करते हैं।  कच्चे टमाटर से आप त्वचा की मसाज कर सकते हैं।  ये टैन से निजात दिलाने और त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखता है और त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। बेसन एक्सफोलिएटर के रूप में करता है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है।

PunjabKesari

पानी पीना

नियमित रूप से 7 से 8 गिलास पानी पिएं। ये आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग बनी रहती है। आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और हेल्दी रहती है।

Related News