13 DECSATURDAY2025 6:25:01 AM
Nari

देखते ही देखते पूरे जापान के शहर में लगी आग,  170 इमारतें हुई जलकर खाक सैंकड़ों लोग हुए बेघर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Nov, 2025 09:41 AM
देखते ही देखते पूरे जापान के शहर में लगी आग,  170 इमारतें हुई जलकर खाक सैंकड़ों लोग हुए बेघर

नारी डेस्क: बुधवार सुबह दमकलकर्मी दक्षिण-पश्चिमी जापान के एक इलाके में लगी बेकाबू आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, जिसने 170 से ज़्यादा लोगों को घर खाली करने पर मजबूर कर दिया। जापान की अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कम से कम 170 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 70 साल के एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।


आग मंगलवार शाम ओइता शहर में एक मछली पकड़ने वाले बंदरगाह के पास तेज़ हवाओं के दौरान लगी और जंगल में फैल गई। ओइता क्यूशू के दक्षिणी द्वीप पर स्थित है। एक निवासी ने क्योदो समाचार एजेंसी को बताया कि वह अपना बहुत सारा सामान छोड़कर जल्दी से भाग गई क्योंकि आग "पलक झपकते ही फैल गई।"


सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जिनमें इमारतों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं।  स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि रिहायशी इलाकों के अलावा पहाड़ी जंगलों तक फैल गई है। यही वजह है कि दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाना मुश्किल हो गया है।

Related News