22 DECSUNDAY2024 5:20:36 PM
Nari

Mothers day 2024: फिल्मी सितारों ने इस तरह लुटाया मां पर प्यार, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 May, 2024 03:57 PM
Mothers day 2024: फिल्मी सितारों ने इस तरह लुटाया मां पर प्यार, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

आज दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे भी जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। कई सितारों ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं की। अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स मां के साथ तस्वीरें शेयर की जोके पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। इस लिस्ट में बड़े सितारे शामिल हैं, जैसे की शिल्पा शेट्टी, रश्मिका मंदाना, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। चलिए आए जानते हैं विस्तार में -

संजय दत्त

PunjabKesari

हिंदी सिनेमा के अभिनेता संजय दत्त ने अपनी मां दिग्गज अभिनेत्री ‘नरगिस’ की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को जाहिर किया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘उस महिला को ‘मदर्स डे’ की हार्दिक शुभकामनाएं, जिसने मुझे बिना शर्तों के और करुणा के साथ रहना सिखाया। मां तुम्हारी आत्मा मेरे दिल में बसे प्यार में रहती है। सभी चीजों के लिए धन्यवाद! आपको ढेर सारा प्यार!’

टाइगर श्रॉफ

PunjabKesari

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। साझा की तस्वीरों में वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं। स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘मातृ दिवस की शुभकामनाएं।’

हेमा मालिनी

PunjabKesari

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर मां के साथ कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपनी मां के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, मां वह है जो सभी की जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपनी मां के प्रति विशेष आभार व्यक्त करती हूं, जो जीवन भर मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ी रहीं और जिन्होंने वर्षों तक मेरे भाग्य को आकार दिया। वह मुझ पर नजर रखती हैं और ऊपर से मेरा मार्गदर्शन करती रहती हैं। अम्मा को धन्यवाद।’

काजोल

PunjabKesari

अभिनेत्री काजोल ने भी मातृ दिवस पर मां के साथ तस्वीर साझा कर अपना प्रेम और आभार जताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मां चरित्र का निर्माण करती हैं। कम से कम मैंने तो यही सुना है। चिंता मत करो मां, मैं हमारी परंपरा को आगे बढ़ाउंगी।’ बता दें कि और भी फिल्मी सितारों ने मातृ दिवस की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए साझा की हैं।

शिल्पा ने लुटाया मां पर प्यार

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ वहां की एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी नजर आईं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वैष्णो देवी में हमारी देवी के साथ। हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर दिन मां। हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपका जश्न मनाएंगे।

रश्मिका ने शेयर की अनदेखी तस्वीर

PunjabKesari

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वह अपनी मां को हग करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हैप्पी मदर्स डे, मम्मा।

सोहा अली खान ने शेयर की तस्वीरें

PunjabKesari

सोहा अली खान ने बेटी इनाया और मां शर्मिला टैगोर साथ कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मां'।

Related News