नारी डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान से टूटते तारों की तरह विमान के टुकड़े गिरते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब आसमान में कलाबाजियां करते हुए दो सैन्य विमान आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना का फुटेज इंटरनेट पर पोस्ट होते ही चर्चा का विषय बन गया है। यह खौफनाक हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रांस के उत्तर-पूर्व में दो विमान आपस में टकरा गए। इसके बाद विमान के टुकड़े एक-एक कर गिरते हुए नजर आए, जैसे तारों की बारिश हो रही हो। रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सेंट-डिजियर एयरबेस के ऊपर हुआ, जब फ्रांसीसी सैन्य विमान कलाबाजी के अभ्यास में लगे थे।
वीडियो में दिखती है उल्का पिंडों जैसी गिरावट
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह भयानक हादसा मंगलवार दोपहर 15:40 बजे एयर बेस 113 के पास हुआ। इस समय 7 अल्फा जेट विमान पेट्रोल डि फ्रांस एयरशो के लिए अभ्यास कर रहे थे। तभी अभ्यास के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए। हादसे के बाद विमान के टुकड़े आसमान से ऐसे गिरते हुए दिखे, जैसे उल्का पिंडों की बारिश हो रही हो।

पायलटों ने इजेक्ट किया और सुरक्षित उतरे
इस दुर्घटना के बाद विमान के पायलट विमान से बाहर कूद गए और पैराशूट के जरिए सुरक्षित रूप से जमीन पर उतर गए।
फ्रांस ने हादसे की पुष्टि की
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि विमान आसमान में लाल, सफेद और नीले रंग का धुआं छोड़ते हुए उड़ रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद पहला जेट सेंट-डिज़ियर में कैलिन साइलो में गिरा, जबकि दूसरा विमान नहर में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद दोनों पायलट और एक यात्री को बचा लिया गया। वे सभी होश में आ चुके हैं और उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
आपातकालीन ऑपरेशन जारी
इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू ने कहा कि आपातकालीन ऑपरेशन जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि आंतरिक मंत्रालय और सशस्त्र बल मंत्रालय द्वारा समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है, लेकिन यह भी दिखाता है कि सैनिकों की प्रशिक्षण प्रक्रियाओं में कितना जोखिम होता है और किस तरह से वो अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे रहते हैं।